asola bhatti wildlife sanctuary

फोटो: Wikipedia

दिल्ली की असोला भाटी में मिलेगा सफारी का मजा, शुरू हुई जिप्सी सर्विस

दिल्ली सरकार का वन एवं वन्यजीव विभाग दक्षिण दिल्ली के असोला भाटी अभयारण्य में जंगल सफारी की शुरूआत करने जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के अनुरूप इसे इको टूरिज्म हब बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार काम कर रही है। योजना के तहत चार खुली जिप्सी की शुरूआत होगी, जिसमें खड़े होकर लोग सैर कर सकेंगे। सफारी के दौरान गाइड की सुविधा दी जाएगी जो जानवरों व प्रकृति के संदर्भ में जानकारी देगा।

गुरु, 29 सितंबर 2022 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Safari, Wildlife Safari, Jungle Safari, Okhla Region

Courtesy: ABP Live