फोटो: The Indian Express
ज्ञानवापी केस के जज को मिला धमकी भरा खत
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले और सर्वे का फैसला सुनाने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी भरा पत्र मिला है। पहले भी दिवाकर ने अपनी जान को खतरा बताया था। चिट्ठी में बुरपरस्त को काफिर बताया गया है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर वाराणसी का कहना है कि रवि कुमार दिवाकर को घर से ऑफिस तक सुरक्षा दी गई है। दिवाकर के परिवार की सुरक्षा में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।
Tags: Gyanvapi, Kashi Vishwanath-Gyanvapi Dispute, Gyanvapi Mosque, Gyanvapi masjid
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Live law
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में हाईकोर्ट ने खारिज की अंजुमन इंतजामिया कमिटी की याचिका
यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अंजुमन इंतजामिया कमिटी की याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल याचिका में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति को बर्खास्त करने की मांग की गयी है। कमिश्नर का काम है कि मस्जिद से ऐतिहासिक सबूत इकट्ठे करना ,जिससे ये साफ हो जाए कि ये मंदिर है या मस्जिद। बता दें, सवाल उठ रहे है कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे एक ज्योतिर्लिंग है जो औरंगजेब के आक्रमण के वक्त छुप गया था।
Tags: Kashi Vishwanath-Gyanvapi Dispute, Allahabad Highcourt, Petition
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Patrika
ज्ञानवापी मस्जिद ने विश्वनाथ धाम को सौंपी 1700 वर्ग फीट जमीन: वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लिए ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से 1700 वर्ग फीट जमीन दी गई है। आधिकारिक तौर पर लिखा पढ़ी के बाद सरकारी दस्तावेजों में जमीन मंदिर के पक्ष में दर्ज कर दी गई है। इससे कॉरिडोर परिक्षेत्र में एक हजार वर्ग फीट का इजाफा हो गया है। वहीं विश्वनाथ मंदिर को जमीन दिए जाने के सापेक्ष मस्जिद पक्ष को करीब पांच सौ मीटर दूर बांसफाटक के पास 1 हजार वर्ग फीट जमीन दी गई है।
Tags: Varanasi, Kashi Vishwanath-Gyanvapi Dispute, compromise, Kashi Vishvanath Corridor
Courtesy: BBC News Hindi