Mumbai-Goregaon-Film Studio Fire

फोटोः Mid-Day

मुंबई के गोरेगांव फिल्म स्टूडियों में लगी भीषण आग

मायानगरी मुंबई में गोरेगांव वेस्ट स्थित एक फिल्म स्टूडियों में भीषण आग लग गयी है। यह स्टूडियों शहर के इनऑर्बिट मॉल के पास स्थित है जहां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़िया मौजूद है। आग लगने पर स्टूडियो बंद होने के कारण घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आयी है। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाए रहा है।

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 06:53 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Massive Fire, Film City, Mumbai, Fire Fighter

Courtesy: Amarujala News

SII Fire under Control

फोटोः GoNewsIndia

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के प्लांट में लगी आग को दमकल टीम ने किया काबू

महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के नए प्लांट में जनवरी 21 को लगी भीषण आग को 10 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर सफलतापूर्वक काबू में कर लिया है। SII के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर सभी को चिंता और प्रार्थनाओ के लिए धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने सभी को आश्वश्त किया कि इस आग से कोरोना वैक्सीन के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पढ़ना जारी रखे 

read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 06:16 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Serum Institute of India, Massive Fire, Fire Fighter

Courtesy: AMARUJALA NEWS

SII-Fire-pune-covidshield

फोटोः News18

SII प्लांट में लगी भीषण आग में जली टीबी के लिए लगाई जाने वाली BCG वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के पुणे स्थित नए प्लांट में भीषण आग लगने के बाद प्लांट में बन रहे BCG वैक्सीन के स्टॉक के जलने की खबर आ रही है। BCG वैक्सीन मुख्यतः टीबी की बीमारी में कारगर होती है तथा अन्य कई बीमारियों में बहुत उपयोगी साबित हुई है। यह वैक्सीन उस समय चर्चा में आयी जब कोरोना से बचाव के लिए इस वैक्सीन को एक विकल्प की तरह देखा जा रहा था। इंस्टीट्यूट के अधिकारियो के अनुसार बीसीजी वैक्सीन का ज़्यादा स्टॉक नहीं था जिससे क्षति कम पहुंची है… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 05:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: SII, Serum Institute of India, Massive Fire, BCG Vaccine

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Pune Serum Institue

फोटो: Business Today

Pune: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट में लगी आग, वैक्सीन सुरक्षित

भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का निर्माण करने वाली पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में भीषण रूप से आग लगी है। यह आग हडप्सर में मौजूद सीरम इंस्टिट्यूट की एक नई बिल्डिंग की दूसरी मंज़िल पर लगी है, जहां BCG वैक्सीन से जुड़ा काम चल रहा था। ANI ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 'वैक्सीन एवं वैक्सीन का औद्योगिक कारखाना (manufacturing plant) सभी सुरक्षित हैं। 'पुणे फायर डिपार्टमेंट की ओर से यह जानकारी प्राप्त हुई है… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 04:28 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Serum Institute of India, Coronavirus Vaccine, Covid-19, Massive Fire

Courtesy: ANI Twitter

Bhandara fire out

फ़ोटो: Aajtak

महाराष्ट्र: अस्पताल में लगी आग में झुलस कर 10 नवजात बच्चों की मौत, उद्धव ने दिए जांच के आदेश

जहां एक ओर देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं दिल दहलाने वाली खबर महाराष्ट्र से आई है जहां जनवरी 8 की देर रात भंडारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। दरअसल अस्पताल के न्यू बोर्न केयर यूनिट में 17 नवजात बच्चे रखे गए थे और तभी शार्ट सर्किट होने से 10 बच्चे आग में झुलस गए वहीं, 7 बच्चे सही सलामत हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संवेदना जताते हुए तुरन्त जांच के आदेश दिए हैं।

शनि, 09 जनवरी 2021 - 11:29 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Bhandara burn out, Massive Fire, Uddhav Thackeray, New born, Maharashtra

Courtesy: Aajtak