फोटो: AajTak
भारत को जल्द मिलेगी ओमिक्रॉन से लड़ने वाली वैक्सीन : आदर पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जल्द ही ओमिक्रॉन वेरिएंट को दूर करने के लिए वैक्सीन का निर्माण करने वाला है। संस्थान के प्रमुख अदार पूनावाला ने बताया कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए-5 के लिए खासतौर से इस टीके का निर्माण किया जा रहा है। संभावना है कि ये टीका बाजार में लोगों के लिए अगले छह महीनों में उपलब्ध हो जाए। बता दें कि ओमिक्रॉन के लिए यूके में मॉडर्ना के अपडेटेड वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
Tags: Serum Institute of India, Adar Poonawala, SII, omicron
Courtesy: ABP Live
फोटो: NDTV
सर्वाइकल कैंसर का इलाज करेगी देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन
सर्वाइकल कैंसर का इलाज करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पहली स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया है। इस वैक्सीन को मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एसईसी जून 15 को चर्चा करेगी। कंपनी ने वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए जून आठ को आवेदन किया था। माना जा रहा है कि अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो वर्ष 2022 के अंत तक ये वैक्सीन बाजार में लॉन्च की जा सकती है।
Tags: DGCI, Serum Institute of India, serum institute, Cervical Cancer
Courtesy: Zee News
फोटो: Jagran Images
रोलआउट से पहले 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये की गयी बूस्टर डोज कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत
सभी 18 प्लस रेंज के लिए बूस्टर ड्राइव के उद्घाटन से पहले, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए अपने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत में 600 रुपये से 225 रुपये प्रति खुराक की काफी कमी की घोषणा की है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि एसआईआई ने केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत में संशोधन करने का… read-more
Tags: covishield price, Serum Institute of India, Coronavirus
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: TV9 Bharatvarsh
कोवोवैक्स टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई को भेजेंगे सिफारिश
देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति (CDSCO) द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोविड-19 टीके कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए सिफारिश की गई है। कोवोवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए एसआईआई में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने आवेदन दिया था। आवेदन पर CDSCO द्वारा विचार-विमर्श करने के बाद डीसीजीआई को कोवोवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल करने की सिफारिश भेजी… read-more
Tags: Covid-19, covovax vaccine, Serum Institute of India, CDSCO
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Navbharat Times
सीरम ने 12-17 आयु वर्ग के लिए ‘कोवोवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की DCGI से मांगी मंजूरी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत के औषधि नियामक से 12 से 17 साल आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए आवेदन में एसआईआई में सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 12-17 साल आयु के 2707 व्यक्तियों पर किए गए दो अध्ययन के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इसमें बताया कि 12-17 आयु वर्ग के लिए ‘कोवोवैक्स’ काफी असरदार और सुरक्षित है।
Tags: Covid-19, Vaccination, Covovax, DCGI, Serum Institute of India
Courtesy: ABP News
फोटो: NPR
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड 19 वैक्सीन नोवावैक्स का अब आपातकालीन उपयोग किया जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन के इस्तेमाल को दिसंबर 17 को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन को लेकर संगठन के मारिएंजेला सिमाओ ने कहा कि नए वेरिएंट के सामने आने पर वैक्सीन सबसे प्रभावी उपाय के तौर पर सामने आई है। हमारा उद्देश्य कम आय वाले देशों में वैक्सीन की उपलब्धता को बढ़ाना है।
Tags: WHO, Serum Institute of India, SII, Coronavirus Vaccine
Courtesy: NDTV
फोटो: Janjwar
ओमीक्रॉन के खिलाफ जरूरत पड़ने पर सीरम इंस्टिट्यूट ला सकता है बूस्टर डोज़
दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने नवंबर 29 को कहा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ कोविशील्ड के प्रभाव को परखा जा रहा है। इसके खिलाफ बूस्टर डोज की जरूरत भी पड़ सकती है। उन्होंने कहा यदि बूस्टर डोज की आवश्यकता पड़ती है तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी सरकार की प्राथमिकता लोगों को कोरोना टीके की डोज लगाने की है।
Tags: Omicron Strain, Covid-19, Adar Poonawalla, Serum Institute of India
Courtesy: india.com
फोटो: Mint
सीरम इंस्टीट्यूट ने दोबारा शुरु किया कोविशील्ड का निर्यात
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अंतराष्ट्रीय कोविड वैक्सीन प्रोगाम के तहत कोविशील्ड का निर्यात दोबारा शुरु किया है। वैक्सीन प्रोग्राम के तहत इंस्टीट्यूट ने निम्न और मध्यम आय वर्गों वाले देशों को वैक्सीन निर्यात किया है। इससे इन देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कंपनी द्वारा उत्पादन की गई कोविशील्ड वैक्सीन डोज की संख्या भी 1.25 अरब के पार हो चुकी है, जो अन्य देशों में भी मदद के लिए भेजी जा रही है।
Tags: Covaxin, Serum Institute of India, Coronavirus Vaccines
Courtesy: PBNS
फोटो: Business standard
शुरू हुआ बच्चों के लिए भारत में कोवोवैक्स वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल
देश में सात से ग्यारह वर्ष के बच्चों के लिए सीरम कंपनी की 'कोवोवैक्स वैक्सीन' के दूसरे और तीसरे फेस का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। इसके लिए सितंबर 29 को पुणे स्थित भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और जाइडस कैडिला की 'जायकोव-डी' के बाद सीरम कंपनी की 'कोवोवैक्स वैक्सीन' बच्चों पर ट्रायल की जाने वाली तीसरी वैक्सीन है।
Tags: Covid-19, Vaccine Trial, Drug Control Department, Serum Institute of India
Courtesy: Jagran News
फोटो: Oneindia
कोविड टीके को मिक्स करने के पक्ष में नहीं सायरस पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के चेयरमेन डॉक्टर सायरस पूनावाला ने कहा कि वह कोरोना वायरस के दो अलग अलग टीको की खुराक देने के पक्षधर नहीं है। उन्होंने यह जवाब तिलक राष्टीय सम्मान प्राप्त करने के दौरान, पत्रकारों के आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट के पूछे जाने पर दिया। पूनावाला ने कहा की ‘‘मैं दो अलग-अलग टीकों को मिलाने के विरुद्ध हूं. दो भिन्न टीकों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है’’।
Tags: Covid Vaccine, Serum Institute of India, ICMR, Health
Courtesy: India.Com