फोटो: Housing
धन की कमी को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे में बांधे ये एक चीज
अगर आप अपने जीवन से धन की कमी को दूर करना चाहते हैं तो तुलसी के पौधे में लाल रंग का कलावा बांध दें। शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी के पौधे में लाल कलावा बांधने से घर में सुख और संपन्नता आती है। ज्योतिष एक्सपर्ट्स के मुताबिक तुलसी में कलावा बांधने के बाद दूध से तुलसी के पौधे का अभिषेक करें। तुलसी पर लाल रंग का कलावा बांधने से घर में ख़ुशहाली आती है।
Tags: basil plant, maa laxmi, money problem
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो:PANJAB KESARI
धन की समस्या को दूर करने के लिए करें फिटकिरी के आसान उपाय
बिजनेस या नौकरी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए काले रंग के कपड़े में फिटकरी के एक टुकड़े को रखकर अपनी दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए बुधवार को फिटकरी पर थोड़ा सिंदूर लगाकर पान में लपेटे। इसे अपने हाथ पर बांध लें। शाम के समय इसे पीपल के पेड़ के नीचे रखकर भारी पत्थर से दबा दें। तीन बुधवार तक इस उपाय को करने से कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा
Tags: alum, money problem, black cloth
Courtesy: panjab kesari