monsoon session of parliament

फोटो: Business Today

मॉनसून सत्र के लिए विपक्ष ने कसी कमर, होगी चर्चा

संसद का मॉनसून सत्र जुलाई 18 से शुरू होकर अगस्त 12 तक जारी रहेगा। इस सत्र के लिए सत्ता और विपक्ष ने तैयारी कर ली है। इस दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने है। विपक्ष सत्र के दौरान ग्निपथ योजना, बेरोजगारी, महंगाई, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार पर बरसेगी। वहीं सरकार कई अहम विधेयकों को पारित कराने पर जोर देगी। बता दें कि सत्र से पहले सभी दलों की सर्वदलीय बैठक होगी।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 03:31 PM / by रितिका

Tags: monsoon session, Parliament Monsoon Session, Monsoon session of parliament

Courtesy: News 18 Hindi

UP Vidhansabha

फोटो: Patrika.com

उत्तर प्रदेश में आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

उत्तर प्रदेश में अगस्त 17 से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होगी। अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी राजनीतिक दलों से सदन सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की अपील की है। कोरोना महामारी के प्रबंधन और इससे उत्पन्न समस्याओं पर विधानसभा में चर्चा होने की संभावना है। हालांकि विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वे कई तरह के मुद्दों और सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध व सदन की घेराबंदी करेंगे। 

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 09:40 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Uttar Pardesh, UP Legislative Assembly, monsoon session, Debate

Courtesy: India.com

Monsoon Session

फोटो: Indian Express

सदन के लिए उपयुक्त नहीं सांसदों का आचरण: लोकसभा स्पीकर

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष सांसद लगातार पेगासस जासूसी मुद्दे पर हंगामा कर रहा है, जिससे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को भी लोकसभा की कार्यवाही तीन बार और राज्यसभा की चार बार स्थगित हुई। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को नसीहत दी कि कार्यवाही न होने से करोड़ों रूपये बर्बाद हो रहे है। सांसदों का आचरण सदन की गरिमा के लिए उपयुक्त नहीं है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Om Birla, loksabha, rajya sabha, monsoon session

Courtesy: NDTV Hindi

Monsoon Session

फोटो: India TV

पेगासस पर फिर हंगामा, टीएमसी सांसद ने फाड़ी मंत्री की रिपोर्ट

पेगसास मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए सदन की कार्रवाई शुरु होने पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को बयान नहीं देने दिया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से रिपोर्ट लेकर फाड़ दी। हंगामा होने के कारण मंत्री रिपोर्ट पढ़ नहीं पाए। उन्होंने इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारतीयों की जासूसी की खबरों को नकारते हुए कहा कि सत्र से पहले ऐसी रिपोर्ट के आने से भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल होती है।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: pegasus spyware, spyware pegasus, monsoon session, Ashwini Vaishnaw

Courtesy: Zee news

PM Modi in Monsoon Session

फोटो: Hindustan Times

सरकार को अपनी बात कहने का मौका दे विपक्ष: पीएम मोदी

संसद का मॉनसून सत्र जुलाई 19 से शुरु हो चुका है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग तीखे से तीखे सवाल पूछें मगर सरकार को जवाब देने का मौका भी दे ताकि जनता तक सरकार की आवाज पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर संसद में सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष जो सुझाव देगा उससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी आएगी।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, Coronavirus, monsoon session

Courtesy: Aajtak News

Rakesh Tikait

फोटो: ANI

जुलाई 22 से 200 लोग संसद के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि जुलाई 22, से 200 लोग संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। टिकैत ने कहा "अगर केंद्र सरकार कृषि कानूनों पर चर्चा चाहती है, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन अगर बातचीत नहीं होती है या अच्छे परिणाम नहीं आते हैं तो हमारे लोग विरोध करेंगे"। बीकेयू नेता जीएस चारुनी ने कहा, 'जब तक वे हमारी मांगें नहीं सुनते, हम संसद के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: BKU, rakesh tikait, monsoon session, farmer protest, Delhi, Union Agriculture Minister

Courtesy: ANI News

Parliament of India

फोटो: NewsGram

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मॉनसून सत्र

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। संसद के मॉनसून सत्र को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर सामान्य रूप से चलाया जाएगा। इससे पहले संसद के बीते तीन सत्र कोरोना के कारण छोटे कर दिए गए थे। केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सामान्य सत्र की तरह तैयारी करने को कहा है।

बुध, 30 जून 2021 - 10:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: parliament, monsoon session, Central Government, National

Courtesy: LiveHindustan

PARLIAMENT

फ़ोटो: Istockphoto.com

मानसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा के 5 सांसद कोरोना पॉज़िटिव

सितंबर 14 से संसद भवन का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है। अब सत्र शुरू होने से पहले ही लोकसभा के 5 सदस्य कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। बता दें कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का ख़तरा देखते हुए संसद भवन में 40 हैंड फ्री सैनिटाइजर,एमरजेंसी डॉक्टरों की टीम, अंदर जाने से पहले स्क्रीनिंग एवं सभी इंतज़ाम किये गए है।

सोम, 14 सितंबर 2020 - 09:45 AM / by आकाश तिवारी

Tags: parliament, Coronavirus, monsoon session

Courtesy: Live hindustan

Parliament of India

फोटो: Business Today

सितंबर 14 से नए अंदाज में शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, बदले जाएंगे कई अहम नियम

कोरोना संकट के बीच अब संसद का मॉनसून सत्र सितंबर 14 से शुरू होने वाला है। कोरोना से बचने के लिए ऐसे बहुत सारे नियम बनाए जाएंगे जो संसदीय इतिहास में पहली बार होगा। द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सिफारिश की है कि, 18 बैठकों के साथ संसद का मानसून सत्र सितंबर 14 से अक्टूबर 1 तक आयोजित किया जाए।

बुध, 26 अगस्त 2020 - 02:59 PM / by अमर नाथ झा

Tags: monsoon session, parliament, Coronavirus

Courtesy: Prabhat Khabar