Mushfiqur Rahim

फोटो: India TV Hindi

मुशफिकुर रहीम ने की T20I संन्यास लेने की घोषणा

मौजूदा एशिया कप में श्रीलंका से बांग्लादेश की हार के बाद, विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है। रहीम ने कहा कि अब वह एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बता दें कि रहीम बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी हैं जो इस साल टी20 से संन्यास ले रहे हैं। हाल ही में तमीम इक़बाल ने छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषण की थी। 

रवि, 04 सितंबर 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mushfiqur Rahim, announces, T20I, retirement

Courtesy: Sports Keeda

Mushfiqur Rahim

फोटो: The Statesman

बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मुशफिकुर रहीम ने अब तक खेले 76 मुकाबलों में 37.44 की औसत से 4793 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में यह रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकाबल के 4788 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ यह उपलब्धि हासिल की है।  

रवि, 28 नवंबर 2021 - 07:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Mushfiqur Rahim, Bangladesh, Cricket

Courtesy: India TV News

Mushfiqur Rahim

फोटो: Gulf News

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम बने मई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

ICC ने पुरुष वर्ग में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम रहमान और महिला वर्ग में स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन को मई महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन लिया है। पिछले महीने बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका को एक दिवसीय सीरीज में हराया था, जिसके दूसरे वनडे मैच में मुशफिकुर ने 125 रनों की पारी खेली थी। वहीं, कैथरीन ने आयरलैंड के खिलाफ चार टी-20 मैचों में 96 रन बनाए और पांच विकेट भी ली ।

सोम, 14 जून 2021 - 08:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mushfiqur Rahim, ICC, ICC men's player of the month award, Bangladesh Cricket

Courtesy: IndiaTv