PM Modi

फोटो: Navbharat Times

पीएम मोदी ने लोगों से किया अंगदान को अपनाने का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से अंगदान का विकल्प चुनने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार एक समान नीति पर काम कर रही है जो प्रक्रिया को आसान बनाएगी और लोगों को जीवन रक्षक अभ्यास अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने अपने मासिक 'मन की बात' रेडियो प्रसारण में कहा कि जो लोग मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान करते हैं, वे प्राप्तकर्ताओं के लिए "ईश्वर के समान" होते हैं। 

रवि, 26 मार्च 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: 99th edition, Mann Ki Baat, Organ Donation

Courtesy: Dainik Bhaskar

Amitabh Bacchan Organ Donation

फोटोः Twitter(Amitabh Bacchan)

महानायक अमिताभ बच्चन ने ली अंगदान करने की शपथ, सोशल मीडिया के ज़रिये दी जानकारी

बॉलीवुड के महानायक 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने सितंबर 28 देर रात्रि अपने ट्विटर अकॉउंट के ज़रिये स्वयं के अंगदान करने की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'मैं अंगदान करने का संकल्प ले चुका हूँ, मैनें इसकी पवित्रता के लिए हरे रंग का रिबन पहना है।' इस फोटो में बिग बी ने अपने सूट पर एक हरे रंग का रिबन पहना है जो की अंगदान का प्रतीक है। बिग बी के इस नेक कदम के लिए उन्हें बहुत सराहना मिल रही है।    

बुध, 30 सितंबर 2020 - 01:38 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Amitabh Bachchan, Organ Donation, Green Ribbon

Courtesy: LIVEHINDUSTAN