Pollution

फोटो: NRDC

लॉकडाउन का असर, वैश्विक ओज़ोन प्रदूषण में आई दो फीसदी की कमी

नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के कारण वैश्विक ओज़ोन प्रदूषण में दो फीसदी की कमी आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक कानूनों और नीतियों से वैश्विक ओज़ोन प्रदूषण में इतनी कमी लाने के लिए लगभग 15 वर्ष लग जाते। हालांकि भारत में अब भी इसकी स्थिति काफी चिंताजनक है। इसके साथ ही नासा ने अंदेशा जताया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार आते ही ओज़ोन प्रदूषण के स्तर में फिर से भारी वृद्धि हो सकती है। 

शुक्र, 11 जून 2021 - 05:48 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Ozone, Air Pollution, Coronavirus, Lockdown, environment

Courtesy: Down to Earth