Peacock

फोटो: Patrika News

विलुप्त हो रहा राष्ट्रीय पक्षी, पांच सालों में कम हुए 329 मोर

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या अब 749 हो गई है जो वर्ष 2018 में 1078 थी। बीते पांच सालों में ये संख्या सबसे कम है। रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ वर्ष 2018 में ही मोर की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। आमतौर पर मोर सीतामाता वन्य अभ्यारण में मोर काफी संख्या में पाए जाते थे जो अब कम होते जा रहे है, जिसका मुख्य कारण इनका शिकार करना और वनों का कटाव है।

बुध, 02 फ़रवरी 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Peacock, national bird, Rajasthan

Courtesy: Zee News