Farmers Food-Narendra Singh Tomar and Piyush Goyal

फोटोः The Indian Express

नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने किसानो के साथ मिल कर खाया खाना, वार्ता जारी

कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार और किसानो के बीच सांतवे दौर की बातचीत अभी जारी है जो केंद्र के अनुसार निर्णायक साबित हो सकती है। इसी बीच विज्ञान भवन में हो रही इस बैठक के दौरान तस्वीरें सामने आयी है जिसमे इस बार भी किसान अपना खाना साथ ही लेकर आये है। गौरतलब है कि, इस लंच के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी किसानो के साथ शामिल हुए और किसानो के साथ दाल रोटी खायी। 

बुध, 30 दिसम्बर 2020 - 05:39 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Piyush Goyal, Narendra Singh Tomar, Farmers' Protest

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Piyush Goyal

फोटो: Zee News

भारत सरकार ने लिया रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने का फैसला

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सितम्बर 18 को कहा कि, ''रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) के नियमों को आसान बनाने के सरकार के फैसले से रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और इस दौरान राष्ट्रीय हितों तथा सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा जाएगा।'' गोयल ने एक ट्वीट करके कहा है कि, ''अब, स्वत: मार्ग से 74 फीसद तक एफडीआई की मंजूरी दी जाती है और 74 फीसद से अधिक की… read-more

शुक्र, 18 सितंबर 2020 - 03:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: FDI, Modi Government, Piyush Goyal

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

फोटो: जागरण

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टेक्नोलॉजी और तकनीकी यंत्र के इस्तेमाल से दिया इलाज करने का सुझाव

उद्योग जगत की सीआईआई संगठन के मेडटेक ग्लोबल सम्मिट 2020 में भारत वासियों के स्वास्थ्य के लिए पीयूष गोयल ने तकनीकी प्रणाली का इस्तेमाल आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि भारत वासियों के स्वास्थ्य के लिए हमें तीन 'ए' अर्थात एक्सेस,‌ अवेयरनेस अथवा अवेलेबिलिटी के साथ तकनीकी यंत्र को भी शामिल कर लेना चाहिए।

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 02:32 PM / by भंडारी श्रद्धा सुहास

Tags: Health Ministry, Piyush Goyal, Technology

Courtesy: Dainik Jagran