Pocket Ventilator

फोटो: News Track English

कोलकाता के वैज्ञानिक ने बनाया मात्र 250 ग्राम का 'पॉकेट वेंटिलेटर'

कोलकाता के एक इंजीनियर डॉ. रामेंद्र लाल मुखर्जी ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बैटरी से चलने वाले एक 'पॉकेट वेंटिलेटर' का निर्माण किया है। इस पॉकेट वेंटिलेटर का वजन मात्र 250 ग्राम है, और इसे एंड्रॉइड फोन के चार्जर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर ये आठ घंटे तक चल सकेगा। डॉ. मुखर्जी को इस पॉकेट वेंटिलेटर को बनाने में मात्र 20 दिन का समय लगा।  

शुक्र, 11 जून 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: oxygen, Ventilators, Pocket Ventilator, innovation, Science

Courtesy: Aajtak News