Delhi Dabang wins PKL

फोटो: Insidesports

PKL Season 8 Final: प्रो कब्बड्डी में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को दबंग दिल्ली ने धोया

प्रो कब्बड्डी लीग सीजन 8 के फरवरी 25 को खेले गए फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन रही पटना पाइरेट्स को दबंग दिल्ली ने एक अंक से हराकर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया। दिल्ली दबंग ने 37-36 से मुकाबला अपने नाम किया है। दिल्ली के विजय मलिक ने दो सुपर रेड करके टीम की जीत पक्की कर दी थी। दिल्ली के लिए नवीन और विजय ने 13 रेड प्वाइंट्स हासिल किए।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 03:30 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: Pro Kabaddi League 2021, Finals, Delhi

Courtesy: Sportskeedahindi

PKL

फोटो: Pro Kabaddi

आज से होगा प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आगाज

प्रो कबड्डी लीग के आठवें संस्करण का शुभारंभ दिसंबर 22 से होगा। इस लीग के पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का पहला मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस बार स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। इस लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और ग्रुप स्टेज में 66 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार सभी मुकाबले बेंगलोर के शेरेटन ग्रांड व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जाएंगे। 

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 05:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Pro Kabaddi League 2021, Kabaddi, sports

Courtesy: Prabhat Khabar

Pradeep Narwal

फोटो: sportzcraazy.com

प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज़्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बने प्रदीप नरवाल

प्रो कबड्डी लीग 2021 के ऑक्शन में रेडर प्रदीप नरवाल के हाथ जैकपॉट लग गया है। यूपी योद्धा टीम ने प्रदीप नरवाल को प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 8 के लिए 1.65 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है। प्रदीप प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। प्रदीप से पहले सबसे ज़्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी मनु गोयत थे। मनु को हरियाणा स्टीलर्स ने छठे सीज़न में 1.51 करोड़ रुपये में खरीद था।

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 02:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pro Kabaddi League 2021, pradeep narwal, pkl auction, sports

Courtesy: Aaj Tak news

Pro Kabaddi League 2021

फोटो: Kabaddi.site

प्रो कबड्डी लीग 8वें सीजन की शुरुआत जुलाई से अक्‍टूबर विंडो में होने की संभावना

प्रो कबड्डी लीग 2021(पीकेएल) का आयोजन इस साल जुलाई से अक्‍टूबर विंडो में 8वें सीजन की शुरूआत करने पर विचार किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी की सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार  पीकेएल का आयोजन इंडोर स्‍टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें 50 प्रतिशत तक फैंस को अंदर आने की अनुमति प्राप्त होगी। सूत्रों के मुताबिक प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़‍ियों और टीवी अधिकारों की नीलामी अप्रैल महीने में हो सकती है। प्रो कबड्डी लीग कोविड-19 के कारण पिछले साल से इसका आयोजन… read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 09:45 PM / by Shruti

Tags: Pro Kabaddi League 2021, season 8, Auction, PKL CEO Anupam Gosawami

Courtesy: SPORTSKEEDA NEWS