Upgraded Vande Bharat Trains

फोटो: News Nation

उन्नत वंदे भारत ट्रेनों के नए बैच में प्रत्येक पर 115 करोड़ रुपये खर्च होंगे: रेलवे अधिकारी

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 16-कोच सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नए बैच का उत्पादन 115 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इनमे से दो अगस्त में परीक्षण के लिए पटरियों पर उतरने के लिए तैयार हैं। अगस्त 2023 तक रेलवे ने इनमें से 75 ट्रेनों का उत्पादन करने की योजना बनाई है। बता दें कि अगले सेट में सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिहाज से इन ट्रेनों के 75 उन्नत संस्करण होंगे।

शनि, 28 मई 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, new batch, upgraded vande bharat trains

Courtesy: Meerut News 24

train cancel

फोटो: DNA India

रेलवे ने मई 30 तक की ट्रेनें की कैंसिल, यूपी- बिहार के यात्रियों को होगी परेशानी

भारतीय रेलवे ने मई 30 तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्द्धवान मेन लाइन पर तीसरी लाइन बिछाने का काम जारी है। रेलवे ने इस कार्य को देखते हुए ट्रैफिक को ब्लॉक किया है। इस कारण रेलवे ने इस रूट पर लगभग एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने मई 26 से 30 तक के लिए ट्रेनों रद्द कर दिया है।

बुध, 25 मई 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, train cancelled

Courtesy: News 18 Hindi

Vande Bharat Train

फोटो: Aajtak

भारत अगस्त 2023 से पहले 75 वंदे भारत ट्रेनें बनाएगा: रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने दौरे के दौरान चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के 12,000वें लिंके हॉफमैन बुश कोच को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने समारोह के दौरान अगले साल तक और ट्रेनों के उत्पादन के संबंध में भी बड़ी घोषणाएं कीं। मंत्री ने ट्वीट किया, "आईसीएफ चेन्नई में वंदे भारत का निर्माण तेजी से हो रहा है।" उन्होंने कहा कि इनमें से 75 और ट्रेनों का उत्पादन किया जाना है।

रवि, 22 मई 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: vande bharat trains, RAILWAYS, Ashwini Vaishnaw

Courtesy: Zeebiz

railway ticket

फोटो: DNA India

भारतीय रेलवे ने नहीं दी टिकट में छूट, कमाए 3,464 करोड़ रुपये

भारतीय रेलवे ने बीते दो वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट देनी बंद कर दी है, जिस कारण रेलवे का राजस्व 3,464 करोड़ रुपये अधिक बढ़ा है। रेलवे में कोरोना महामारी के कारण वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत बंद की थी। एक आरटीआई में सामने आया कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को छूट ना देकर एक वर्ष में 7.31 करोड़ रुपये कमाए। वहीं महिलाओं और ट्रांसजेंडर को मिलने वाली छूट भी रेलवे ने निलंबित की हुई है।

मंगल, 17 मई 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Ticket fares, Reservations

Courtesy: Samaylive

indian railways

फोटो: DNA India

रेलवे ने यात्रा के दौरान अनिवार्य किया मास्क लगाना

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री को अब मास्क लगाना होगा। रेल यात्रा के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मार्च 22 को एसओपी जारी किया था, उसका पालन किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के यात्रा करेगा तो उसे जुर्माने का भुगतान करना होगा।

बुध, 11 मई 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Madhya Pradesh, RAILWAYS

Courtesy: ABP Live

Railways Power Crisis 40 Trains Cancelled

फोटो: Mradubhashi

कोयला संकट के मद्देनज़र रेलवे ने रद्द की 42 यात्री ट्रेनें

बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने देश भर में कोयला रेक परिवहन को प्राथमिकता देने के लिए 42 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से 40 ट्रेनें मई 24 तक और शेष दो 8 मई तक निलंबित रहेंगी। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, "रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 40 है, जिसमें पहले रद्द की गई ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 1,081 है, जो मई 24 तक रद्द रहेंगी।"

शुक्र, 06 मई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Coal Crisis, RAILWAYS, cancels passenger trains

Courtesy: Zee Biz

khatu shyam ji

फोटो: Jaipur Stuff

खाटूश्यामजी के लिए रेलवे ने शुरु की दो खास ट्रेनें

खाटूश्याम जी मेले के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने दो मेला स्पेशल ट्रेनें मार्च 12 से 15 तक चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने जयपुर-रींगस-जयपुर और बालाजी-रींगस-ढेहर की स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरु की है। इन ट्रेनों में द्वितीय साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे। रेलवे ने होली और मेले के आयोजन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। 

शनि, 12 मार्च 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: KhatuShyam, Travel, RAILWAYS, tr

Courtesy: Hindi News 18

Rampath Yatra

फोटो: Newsroom Post

अयोध्या के लिए "रामपथ यात्रा" स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरु

साबरमती से अयोध्या तक के लिए चलने वाली "रामपथ यात्रा" ट्रेन की बुकिंग वेबसाइट के जरिए भारतीय रेलवे ने शुरू कर दी है। ये ट्रेन दिसंबर 25 को गुजरात के साबरमती से चलकर अयोध्या का सफर तय करेगी, जिसमें यात्री उत्तर प्रदेश में श्रीराम के पवित्र स्थलों का दर्शन कर पाएंगे। ये यात्रा जनवरी एक 2022 को संपन्न होगी। ट्रेन में पांच एसी और पांच स्लीपर कोच है। स्लीपर के लिए किराया 7650 रुपये और एसी… read-more

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 12:50 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, Indian Railway, RAILWAYS, free ayodhya tour

Courtesy: ABP Live

Railway

फोटो: The Hindu

भारतीय रेलवे ने मौजूदा कोरोना नियमों की समयसीमा में किया विस्तार

कोविड 19 मामले कम होने के बाद ऐहतियात के तौर पर भारतीय रेलवे ने कोरोना कोविड प्रोटोकॉल आगे बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे ने तय किया है कि अगले छह महीनों तक रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कोविड गाइडलाइन अक्टूबर 16 को समाप्त हो रही थी जो अब अप्रैल 16, 2021 तक जारी रहेगी। इस दौरान गंदगी फैलाने या रेल परिसर में थूकने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Railway Station, COVID Guidelines

Courtesy: Zee News Hindi

Indian Railway

फोटो: Quartz

लॉकडाउन के बावजूद 8733 लोगों ने रेलवे पटरियों पर कुचले जाने से गंवाई जान

मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर द्वारा RTI में पूछे प्रश्न के उत्तर में बताया गया है कि साल जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच 8733 लोगों ने रेलवे पटरियों पर कुचले जाने से अपनी जान गंवाई है। इनमे से अधिकांश प्रवासी मजदूर थे। लॉकडाउन में अपने घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों ने रेलवे पटरियों के साथ-साथ चलने का फैसला किया, जिससे वह बिना रास्ता भटके और पुलिस से बचते हुए जल्दी घर पहुंच सकें।

बुध, 02 जून 2021 - 08:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: IndianRailways, railway death, Lockdown, RAILWAYS

Courtesy: Live Hindustan