Biomedical waste

फोटो: BioVoive News

कोरोना काल में अस्पतालों के कचरे के निस्तारण में आई भारी कमी

भारत में हर साल उत्पन्न हुए कचरे का 60 प्रतिशत ही निस्तारण हो पाता है, लेकिन कोरोना काल में मेडिकल कचरे का निस्तारण 25 फीसदी और कम हो गया। भारत के बहुत से अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के निपटारे की व्यवस्था ना होने से पर्यावरण को काफी नुकसान भी हो रहा है। कचरे के निस्तारण में असंगठित क्षेत्र के लोग काफी अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कोरोना में इनके पलायन की वजह से कचरा निस्तारण की प्रक्रिया पूर्ण रूप से बाधित हो गई।     

शनि, 05 जून 2021 - 05:02 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bio Medical Waste, Recyle, Coronavirus, environment

Courtesy: NDTV