Education

फोटो: DNA India

UGC नेट और गेट पास छात्राओं को हर माह मिलेगी पांच हजार रुपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ विश्वविद्यालय ‘शोध मेधा छात्रवृत्ति’ के साथ दो अन्य स्कॉलरशिप की शुरुआत करेगा, जिसके तहत UGC नेट और गेट पास छात्राओं को पांच हजार रुपये महीने की स्कॉलरशिप दी जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय ने कहा कि छात्र कल्याण निधि और शोध मेधा छात्रवृत्ति के तहत यह स्कॉलरशिप योजना नेट और गेट पास करने वाले गरीब बच्चों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करेगा। इस योजना के अंतर्गत तीन साल तक हर माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 08:25 PM / by Shruti

Tags: Lucknow University, Girls education, Scholarship, Research Scholar

Courtesy: NEWS18 NEWS

UGC-Fellowship Fund

फोटोः Elets Technomedia

UGC ने लिया मासिक फ़ेलोशिप फंड जारी करने का निर्णय, हुई शुरू प्रक्रिया

विश्वविद्यालय अनुसन्धान आयोग (UGC) ने दिसंबर 4 को एक अधिसूचना जारी करके यह बताया है कि आयोग फ़ेलोशिप कर रहे योग्य शोधकर्ताओं को उनके सम्बंधित संस्थानों से बिना मासिक पुष्टिकरण करे बिना ही मासिक फ़ेलोशिप फंड जारी करेगा। इससे पहले शोधकर्ताओं को यह राशि तीन-तीन महीने के अंतराल पर मिलती थी पर कोरोना महामारी और शोधकर्ताओं की वित्तीय आवश्यकताओं को देखते हुए यूजीसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आधिकारिक अधिसूचना में आयोग ने यह भी बताया कि राशि जारी… read-more

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 01:36 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Fellowship, UGC, Research Scholar, Fellowship Fund

Courtesy: AMARUJALA NEWS