Singapore sending help to India

फोटो: CNA

कोरोना से निपटने में भारत की मदद के लिए आगे आया सिंगापुर

भारत में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो गयी है | देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर वेंटीलेटर, दवाएं हर चीज़ की किल्लत हो रही है। ऐसे में सिंगापुर भारत की मदद करने के लिए सामने आया है। सिंगापुर से अप्रैल 28 को 256 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वायु सेना के दो सी-130 विमान को भारत रवाना हुए हैं। जिन्हें मंत्री मलिकी उस्मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 04:05 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: oxygen cylinders, SINGAPORE, India, Coronavirus, Coronavirus Pandemic

Courtesy: Jagran

Oxygen tanker

फ़ोटो: Business Standards

ऑक्सिजन आपूर्ति के लिए सिंगापुर से भारत आए 4 क्रायोजेनिक टैंकर

देश में कोरोना महामारी के बीच पड़ रही ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु सिंगापुर से 4 क्रायोजेनिक टैंकर भारत आए है। इन टैंकर को भारतीय वायुसेना ने लिफ्ट किया था और इन्हें पश्चिम बंगाल के पनागर एयरबेस पर उतारा गया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बताया,"विमान सिंगापुर से तरल O2 के भंडारण के लिए 4 क्रायोजेनिक कंटेनरों के साथ पश्चिम बंगाल के पनगढ़ हवाई अड्डे पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचा।"

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 01:25 PM / by आकाश तिवारी

Tags: SINGAPORE, Oxygen Supply, Imports

Courtesy: Outlook Hindi News

Singapore

फोटो: jobs.ac.uk Career Advice

मध्यस्थता संधि से निकल सकते हैं व्यावसायिक विवादों के हल- सिंगापुर विधि मंत्री

साल 2020 के सितम्बर महीने में ही मध्यस्थता पर सिंगापुर संधि लागू हो गई थी। सिंगापुर के विधि मंत्री ने कहा है कि, ''मध्यस्थता पर नई संधि से भारतीय कंपनियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के लिए सिंगापुर का मूल्य बढ़ेगा।'' इस संधि के कारण भारत और अन्य देशों के बीच में व्यवसाय और कॉर्पोरेट विवादों से निपटने के लिए मध्यस्थता का तरीका सबसे ज़्यादा प्रभावशाली साबित होगा। 

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 04:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: SINGAPORE, India, Arbitration Treaty

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR