Know Your Postman

फोटोः BestCurrentAffairs.com

मुंबई डाक विभाग ने लॉन्च किया 'नो योर पोस्टमैन' ऐप

मुंबई डाक विभाग ने अक्टूबर 16 को राष्ट्रीय डाक दिवस के मौके पर एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन का नाम 'नो योर पोस्टमैन' है जो मुंबई वालों की सुविधा के लिए निकाला गया है। इसके द्वारा यूजर इलाके, पिन कोड और डाकघर के नाम को सर्च करके अपने बीट पोस्टमैन के बारे में सारे डीटेल ले सकेंगे। लोग इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: know your postman app, Mumbai, Technology

Courtesy: AajTak News

Computer

फोटो: Medium

मन के विचारों को बातों में बदलेगी ये नई तकनीक

वैज्ञानिकों ने ऐसा कंप्यूटर का निर्मित किया है जो मन के विचारों को शब्दों में बंया कर सकता है। नीदरलैंड्स और जर्मनी के वैज्ञानिकों ने मिलकर इसका निर्माण किया है। इस तकनीक से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो बोलने में अक्षम है। दरअसल वैज्ञानिकों ने तकनीक का एक मिर्गी पीड़ित महिला टेस्ट किया जिसमें सामने आया कि वो जो सोचती थी वो बोलती भी थी। इस संबंध में स्टडी साइंटिफिक जर्नल कम्यूनिकेशन बायोलॉजी में प्रकाशित हुई है।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Technology, latest technology, Scientists

Courtesy: AajTak News

Apple announces Special Event
Apple ने की अक्टूबर 18 के लिए एक विशेष कार्यक्रम की घोषणा

Apple ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह सोमवार, अक्टूबर 18 को सुबह 10 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एप्पल पार्क से किया जाएगा। Apple इवेंट को "अनलीशेड" टैगलाइन के साथ लांच किया जायेगा, जो संभवतः नए M1X MacBooks का एक संकेत है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Apple की वेबसाइट पर, कंपनी के YouTube चैनल पर और iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर Apple TV एप्लिकेशन के माध्यम से किया जाएगा।

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Apple, Technology, special event

Courtesy: Samachar Nama

Apple Iphone

फोटो: Wired

आईफोन में जल्द देखने को मिल सकती है रोलेबल स्क्रीन

आईफोन यूजर्स को जल्द ही रोलेबल स्क्रिन का अनुभव मिल सकता है। दरअसल कंपनी स्मार्टफोन के नए डिजाइन पर काम कर रही है। इसके तहत हाल ही में कंपनी ने नई पेटेंट एप्लीकेशन भी फाइल की है। इस सुविधा के बाद फोन की स्क्रीन एक रोलर की मदद से अंदर की तरफ मुड़ सकेगी। यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज हैविंग स्लाइडिंग एक्सपैंडेबल डिस्प्लेज नाम का पेटेंट फाइल किया है।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: Apple, iphone, Apple Iphone, Technology

Courtesy: Zee News hindi

6G

फोटो: The Motely Fool

दूरसंचार सचिव ने सी-डॉट को 6G प्रौद्योगिकी पर काम शुरू करने के दिए आदेश

दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास संगठन (सी-डॉट) को दूरसंचार सचिव के राजारमन ने 6G प्रौद्योगिकी सहित भविष्य की अन्य प्रौद्योगिकियों के ऊपर काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। राजारमन ने वैश्विक बाजार में पकड़ बनाने के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी पर काम करने को आवश्यक बताते हुए उभरती प्रौद्योगिकियों पर निगाह रखने की बात कही है। 6G को 5G की तुलना में 50 गुना तेज बताया जा रहा है, इसके वर्ष 2028 से 2030 के बीच आने की उम्मीद है।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 12:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Department of Telecommunication, 6G, Technology, Digital Development

Courtesy: Navbharat Times

Google Pixel 6

फोटो: Gizmochina

अक्टूबर 19 लॉन्च होगी Google Pixel 6 स्मार्टफोन सीरीज

Google अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 6 अक्टूबर 19 लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। पहली बार Google इसमें Google Tensor नाम से अपना प्रोसेसर देने वाला है। इसकी बेहतर मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 50MP का कैमरा भी देखने को मिलेगा। यह IP69 की रेटिंग के साथ आएगा, जिससे ये धूल और पानी से बच सके।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Google, Google Pixel 6, new launch, Technology

Courtesy: Zee News hindi

Facebook, Instagram

फोटो: GSMArena.com

हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर

लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर अक्टूबर 9 को रात 12 बजे के बाद करीब एक घंटे तक डाउन रहा। हालांकि उसके बाद फिर से सर्विस बहाल हो गई हैं। इस हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब इंस्टाग्राम और फेसबुक सर्वर डाउन हुआ है। डाउन सर्वर की वजह से पूरी दुनिया मे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बयान जारी कर यूज़र्स से माफी मांगी है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 01:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Facebook, Instagram, server down, Technology

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Air bike

फोटो: Aaj Tak

उड़ने वाली बाइक का पहला टेस्ट रहा सफल, अल्ट्रालाइट वर्जन पर चल रहा कार्य

जेटपैक एविएशन नाम की विदेशी कंपनी ने उड़ने वाली बाइक की कल्पना को सच करते हुए मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप की सफल टेस्ट फ्लाइट की जानकारी दी है। कंपनी द्वारा बाइक को "स्पीडर" नाम दिया गया है। उड़ने वाली बाइक के लिए कंपनी ने एक खास फ्लाइट कंट्रोल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को तैयार किया है, जो थ्रस्ट को नियंत्रित करता है। कंपनी के सीईओ डेविड मेमन ने बाइक के अल्ट्रालाइट वर्जन को अगले दो वर्षों में तैयार किए जाने की बात कही है।

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Automobile, Technology, Flying Bike, Human Interest

Courtesy: Navbharat Times

Poco M4 Pro 5G

फोटो: Gizmochina

जल्द लॉन्च हो सकता है POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन

POCO भारत मे अपने नए स्मार्टफोन POCO M4 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ जानकारी सामने आई हैं। इन लीक्स के मुताबिक यह पिछले साल लॉन्च हुए POCO M3 Pro का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ-साथ एक बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 02:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Poco M4 Pro 5G, Smartphones, Technology

Courtesy: Zee News hindi

New SIM

फोटोः News18

अब नया सिम लेने पर होगी डिजिटल फॉर्म की आवश्यकता

दूरसंचार विभाग के नए नियमों के अनुसार अब नया सिम लेने पर लोगों को डिजिटल फॉर्म की आवश्यकता होगी। साथ ही मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए भी फिजिकल फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और मानसिक रूप से बीमार लोगों को सिम कार्ड नहीं बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने और कस्टमर्स की सहुलियत के लिए नए नियम लागू किए हैं।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: new sim, Technology, new rule, india news

Courtesy: ABP News