Elon Musk-Bitcoins

फोटोः Car and Driver

टेस्ला कंपनी के निवेशक बने बिटकॉइन के मालिक, कंपनी ने निवेश किए 1.5 बिलियन डॉलर

टेस्ला के निवेशक, चाहे सीधे कंपनी के शेयर या सक्रिय और निष्क्रिय फंड में अप्रत्यक्ष रूप से, अब प्रभावी रूप से क्रिप्टोकरेंसी "बिटकॉइन" के धारक बन गए है। यह हुआ जब कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन खरीदने के लिए कंपनी के 1.5 बिलियन डॉलर निवेश किये। गौरतलब है कि, इससे न केवल प्रत्यक्ष शेयरधारकों को लाभ मिलेगा बल्कि अप्रत्यक्ष शेयरधारकों जैसे एसएनडीपी500 इंडेक्स, वैनगार्ड इंडेक्स फंड्स और कईयों को भी इससे लाभ मिलेगा।

मंगल, 16 फ़रवरी 2021 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Cryptocurrency, Tesla, Tesla Shareholders