Kisan Andolan

फ़ोटो: Aajtak

किसान आंदोलन: खुद अपनी फसल नष्ट कर रहें हैं हरियाणा-पंजाब के किसान

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से नाराज़ किसान अब सरकार से लोहा लेने के अलग पैंतरे अपना रहें हैं। गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन प्रमुख राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की थी कि वक़्त आने पर अपनी फसल की कुर्बानी देनी होगी। इस बात को हरियाणा व पंजाब के किसानों ने अमल में ले लिया व खुद ही अपनी फसल नष्ट करना शुरू कर दिया। किसान नेता गुलाब सिंह ने किसानों को फसल नष्ट करने से रोका एवं कहा कि अभी वक्त नहीं आया है।

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Krishi bill, Kisan Andolan, Tractor March

Courtesy: Aajtak News

Deep Sidhu-Crime Branch-Delhi Police

फोटोः The Quint

आरोपी दीप सिद्धू को क्राइम सीन-रिक्रिएशन के लिए लाया गया लाल क़िले

गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा निकाली गयी ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा उकसाने के दोषी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और इक़बाल सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट करने हेतु लाल किले ले जाया गया है। सीन रिक्रिएशन करने हेतु दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर उन रास्तो पर गयी, जिन रास्तो से होते हुए उपद्रवी लाल किले तक पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस द्वारा लाल किला हिंसा मामले को क्राइम ब्रांच को सौप दिया गया है। 

शनि, 13 फ़रवरी 2021 - 03:49 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Delhi Police, Deep Sidhu, Ikbal Singh, Tractor March

Courtesy: Dainik Bhaskar

Supreme Court

फोटोः Scroll.In

उच्चन्यायालय ने गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दखल देने से किया इनकार

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा मामलें में सर्वोच्च न्यायलय ने दखल देने से इनकार कर दिया है। जनवरी तीन को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच कराने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि, "सरकार मामले को देख रही है और क़ानून अपना काम करेगा। आप सरकार को ज्ञापन दें।" कोर्ट ने और प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा हम दखल नहीं देना चाहते। 

बुध, 03 फ़रवरी 2021 - 01:17 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Republic Day 2021, Tractor March, Supreme Court

Courtesy: Amarujala News

Deep Sidhu Live Facebook

फोटोः Gossipgiri

अगर मैंने राज़ खोले तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा: सिद्धू

लाल किले पर खालसा पंथ के झंडे को लहराए जाने के लिए लोगों को भड़काने में आरोपी ठहराए जा रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने जनवरी 27 की देर रात फेसबुक पर लाइव आकर खुद को निर्दोष बताया और किसान नेताओं को चेतावनी दी है। सिद्धू ने कहा की उनके खिलाफ़ नफरत और झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने किसान नेताओं को कहा की, "अगर मैंने राज़ खोले तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा।" सिद्धू ने कहा की किसान नेताओं को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 03:35 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Deep Sidhu, Republic Day, Tractor March

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Tractor March-ITO-Red Fort

फोटोः The Indian Express (Amit Mehra)

बैरीकेड तोड़कर लाल किले पहुंचे किसान, पुलिस और किसानों के बीच घमासान शुरू

गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्टर मार्च के दौरान नियम और शर्तो का उल्लंघन करते हुए किसान बैरीकेड तोड़कर लाल किले पहुँच गए और वहाँ खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया। वहीं दिल्ली आईटीओ पर मार्च ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमे किसानों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस सबके बीच ट्रैक्टर पलटने के कारण एक किसान की मृत्यु भी हो गयी। किसानों ने मार्च के लिए पुलिस द्वारा बताए गए मार्ग को भी फॉलो नहीं किया।   … read-more

मंगल, 26 जनवरी 2021 - 02:42 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Tractor March, Farmers' Protest, Delhi Police, Republic Day

Courtesy: DAINIK BHASKAR

kisan and government meeting

फोटोः Down To Earth

जनवरी 20 को होगी किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता

कृषि कानून के प्रावधानों पर चर्चा करने हेतु जनवरी 20 को किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत होगी, जिसमें सरकार किसानों से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च ना निकालने का अनुरोध भी करेगी। जनवरी 19 की सुबह किसानों और पुलिस के बीच चली एक घंटे लम्बी बैठक के बाद किसानों ने ट्रैक्टर मार्च पर पुनर्विचार करने का फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में ट्रैक्टर रैली के ख़िलाफ़ याचिका पर भी सुनवाई आज ही होनी है।

बुध, 20 जनवरी 2021 - 08:18 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Kisan Andolan, Tractor March

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Tractor March

फोटोः The Indian Express

जनवरी 26 को होने वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हुई मीटिंग

कृषि कानून के खिलाफ 55 दिन से आंदोलन कर रहे किसान जनवरी 26 को ट्रैक्टर मार्च निकालने पर अड़े हुए है। जनवरी 19 को किसान नेताओ और दिल्ली पुलिस के बीच चली मीटिंग में किसानो ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि यह ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा, "हमने अधिकारियो को भरोसा दिलाया है कि ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण होगा।" पुलिस इस बात पर विचार करेगी और आने वाले दिनों में फिर एक मीटिंग हो… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 05:45 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Tractor March, 26 January, Delhi Police

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Tractor March

फोटोः The Indian Express

अब जनवरी 20 को होगी किसान ट्रैक्टर मार्च के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

उच्चन्यायालय ने जनवरी 26 को किसानो द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अर्ज़ी पर सुनवाई को जनवरी 19 तक टाल दिया है। हालाँकि, कोर्ट के अनुसार, कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा होने के कारण, यह निर्णय दिल्ली पुलिस पर छोड़ा जायेगा कि किसे दिल्ली में आने की इजाज़त है और किसे नहीं। किसान नेताओ ने कहा है कि ट्रैक्टर मार्च से गणतंत्र दिवस समारोह में कोई रूकावट नहीं आएगी। वही पुलिस के अनुसार इससे कानून-व्ययस्था बिगड़ने की स्थिति… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 12:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Tractor March, Supreme Court, Delhi Police

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Tractor March

फोटोः The Indian Express

11 जनवरी को होगी किसानो के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

उच्चन्यायालय ने किसानो के कृषि कानून वापस लिए जाने की अर्ज़ी की सुनवाई को जनवरी 11 तक टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे किसानो की परिस्तिथि को समझते है। किसानो द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर मार्च भी ख़राब मौसम के चलते जनवरी छह के बजाये जनवरी 7 को निकाली जाएगी। किसानो ने कहा है कि यह मार्च जनवरी 26 को होने वाली ट्रेक्टर मार्च का ट्रायल होगा जिसमे हरियाणा की 250 महिलाये शामिल होगी। 

बुध, 06 जनवरी 2021 - 12:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Tractor Rally, Tractor March, Supreme Court

Courtesy: DAINIK BHASKAR