IRCTC Tour

फोटो: News 18 Hindi

नए साल पर उठाएं IRCTC के इस खास पैकेज का लाभ

नए साल पर IRCTC लोगों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है। IRCTC के इस विशेष पैकेज के तहत यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के दर्शन हो सकेंगे। यह पूरा टूर 13 दिन और 12 रात का होगा और इसके लिए यात्रियों को 12,285 रुपए खर्च करने होंगे। यह ट्रेन जनवरी चार को रवाना होगी। इस यात्रा की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकेगी। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 04:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: IRCTC, Travel, New Year, Jyotirlinga

Courtesy: Zee News Hindi

International Flights

फोटो: Hindustan Times

दिसंबर 15 से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लग सकती है रोक

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में भी नवंबर 26 को दिसंबर 15 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया गया था। ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के कारण भारत सरकार अपने इस फैसले को फिलहाल टाल दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर मंत्रालय अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा। 

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 06:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: International Flights, Travel, omicron

Courtesy: News 18 Hindi

Flights

फोटो: DNA India

दिसंबर एक से दोबारा शुरू होगी भारत और सऊदी अरब की उड़ान

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल की शुरुआत्त में सऊदी अरब ने भारतीय उड़ान पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण में कमी के बाद इस प्रतिबंध को अब हटा लिया गया है। सऊदी अरब के इस फैसले के बाद अब भारत और सऊदी अरब के बीच दिसंबर एक से दोबारा विमान यात्रा शुरू हो सकेगी। रियाद में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।  

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 03:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Saudi Arabia, India, International Flights, Travel

Courtesy: Aaj Tak News

Indian railway

फोटो: wallpapercave.com

तीर्थ यात्रियों को ट्रेनों में मिलेगा शाकाहारी भोजन, रेलवे शुरू कर रही है योजना

रेलवे धार्मिक तीर्थ यात्रियों को शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए IRCTC ने सात्विक फाउंडेशन के साथ करार किया है। फिलहाल इस सुविधा को माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा हैं। यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय कॉलम में भोजन विकल्प भरना होगा। यात्रियों को लहसुन प्याज सहित या रहित भोजन का विकल्प भी दिया जाएगा। कुल चालीस से अधिक शाकाहार के विकल्प ट्रेन में मिलेंगे। फिलहाल रेलवे इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाएगा।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by अमित व्यास

Tags: IRCTC, Indian Railway, Travel

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Train

फोटो: Times of India

त्योहारों के मद्देनजर चलाई जाएंगी 28 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर 28 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु करने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अंबाला कैंट, सिकंदराबाद, जोगबनी, नई दिल्ली, आनंद विहार से दरभंगा, सहरसा, भागलपुर के बीच चलेंगी।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, special trains, National, Travel

Courtesy: Aajtak news

Laddakh Police

फोटो: India Today

लद्दाख में सफाई बनाये रखने की हुई अपील, वीडियो वायरल

लद्दाख भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार किया जाता है। लद्दाख में जब लोग घूमने जाते हैं तो शायद उसकी खूबसूरती में इतना खो जाते हैं कि बचा हुआ खाना कही भी फेंक देते हैं। सफाई को लेकर लद्दाख पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी कह रहा है कि ये बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है। मैं लद्दाख पुलिस की तरफ़ से सभी ट्रेवलर्स से निवेदन करता हूं कि कृप्या गंदगी नहीं फैलाएं… read-more

सोम, 25 अक्टूबर 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Union territory of Laddakh, Police, Viral video, Travel

Courtesy: NDTV

MUMBAI LOCAL TRAIN

फोटोः Navbharat Times

कोरोना टीके की पहली डोज लेने वाले लोग भी जल्द कर सकेंगे मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जल्द ही मुंबई लोकल ट्रेनों और मॉल्स में वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों को भी सफर की इजाजत देने के लिए योजना बनाई जा रही है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अक्टूबर 17 को इसकी जानकारी दी। कोरोना मामलों में कमी के बाद सरकार इस पर विचार कर रही है। अब तक मुंबई लोकल ट्रेनों में दोनों डोज लेने वालों को ही सफर की इजाजत है। 

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Mumbai local train, rajesh tope, Travel, Coronavirus

Courtesy: india.com

Global passport Ranking

फोटो: Egypt Independent

ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को मिला 90वां स्थान

हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। ग्लोबल रैंकिंग में भारत को ताजिकिस्तान और गबोन सहित 90 वां स्थान मिला है। पासपोर्ट रैंकिंग किसी देश के बिना वीजा के किए जाने वाले गंतव्य की संख्या के आधार पर निर्धारित की जाति है। इस रैंकिंग में जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट को पहला जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कम रैंकिंग प्राप्त हुई है।

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 04:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Passport, global ranking, Travel, World

Courtesy: Hindustan NEWS

Domestic flights

फोटो: Hindustan Times

85 प्रतिशत तक बढ़ाई गई घरेलू उड़ानों की संचालन क्षमता

नागर विमानन मंत्रालय ने सितंबर 18 को घरेलू उड़ानों के संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक विमानन कंपनियां अपनी घरेलू उड़ानों का 85 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालन कर सकतीं हैं। कोविड के कारण सरकार द्वारा समय-समय पर इस सीमा को घटाया व बढ़ाया गया । इससे पूर्व यह सीमा जून 1 से जुलाई 5 तक 50 प्रतिशत व जुलाई 5 से अगस्त 12 तक 65 प्रतिशत व अगस्त 12 से 72.5 प्रतिशत थी।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 01:50 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Ministry of Civil Aviation, Domestic Flights, Covid-19, Travel

Courtesy: India.Com

Jet Airways

फोटो: India.com

जेट एयरवेज कंपनी 2022 से शुरू करेगी घरेलू उड़ान

जेट एयरवेज कंपनी के नए मालिकों कार्लरॉक-जालान ने सितंबर 13 को ये जानकारी दी कि कंपनी 2022 से नेशनल स्तर पर अपनी उड़ान शुरू कर देगी। कंसोर्टियम के एक बयान के मुताबिक एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के साथ ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया जारी है कंपनी स्लॉट आवंटन, आवश्यक हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे पर संबंधित अथॉरिटीज और एयरपोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम पर लगी है।

सोम, 13 सितंबर 2021 - 07:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Jet airways, National, business, Travel