Corona Test Airport

फोटोः The Straits Times

ब्रिटेन से लौटे 24 भारतीय पाए गए कोरोना संक्रमित, होगा जीनोम टेस्ट

मंगलवार दिसंबर 22 की रात ब्रिटेन से लौटे सभी भारतीयों का कोरोना टेस्ट कराए जाने पर अभी तक 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के चलते दिसंबर 31 तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी है। कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है जहां पर अब कोरोना स्ट्रेन का पता लगाने के लिए इन सभी का जीनोम टेस्ट कराया जायेगा।

बुध, 23 दिसम्बर 2020 - 05:33 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Corona Strain, UK

Courtesy: INDIA TV

Pfizer Vaccine

फोटो: Reuters

ब्रिटेन में देखे गए कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने दी चेतावनी

ब्रिटेन में फाइजर और बायोएनटेक द्वारा बनाई गयी वैक्सीन को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, परंतु दिसंबर 8 को दो लोगों में इस टीके को लगवाने के बाद कुछ साइड एफ्फेक्ट्स देखे गए हैं। इस वजह से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने लोगों से टीका न लगवाने का आग्रह किया है। दवा नियामक ने दिसंबर 9 को कहा कि, ''एलर्जी समस्या का इतिहास रखने वाले लोगों को कोरोना टीका नहीं लगवाना चाहिए।''

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 04:09 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, Pfizer-BioNTech, UK

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Corona Vaccine

फोटो: CNBC

ब्रिटेन ने दी Pfizer-BioNtech द्वारा बनाई गई वैक्सीन को मंज़ूरी

ब्रिटेन ने दिसंबर 2 को फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायो एनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है। अगले हफ्ते तक यह पूरे देश के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा है कि, ''फाइजर और बायोएनटेक की कोविड ​​-19 वैक्सीन बीमारी के खिलाफ 95 फीसदी तक असरदार है और सामूहिक टीकाकरण के लिए सुरक्षित है।'' 

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 01:55 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Britain, UK, Corona Vaccine, Pfizer

Courtesy: JAGRAN NEWS

UK-India

Photo: The Financial Express

ब्रिटेन की कंपनियों का भारत में निवेश: महामारी के दौरान पैदा हुए नए रोजगार के अवसर

ब्रिटेन की कंपनियों ने भारत में 14 करोड़ पाउंड का निवेश किया है। कनफेडरेशन ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री (सीबआई) तथा ईवाई की 'स्टर्लिंग एक्सेस' की रिपोर्ट में ये बात सामने आयी हैं। ये निवेश अप्रैल से जून के  दौरान आया । रिपोर्ट के अनुसार, मार्च, 2020 तक ब्रिटेन और भारत का व्यापार 24 अरब पाउंड पर पहुंच गया हैं और इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुयी हैं। रिपोर्ट की माने तो भारत ने ब्रिटेन में 120 परियोजनाओं में निवेश किया जिससे हज़ारो नए रोजगार के अवसर पैदा… read-more

बुध, 11 नवंबर 2020 - 08:14 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: FOREIGN DIRECT INVESTMENT, Britain, UK, Employment

Courtesy: AMARUJALA NEWS