Vaccination

फोटो: The Economic Times

अंडमान निकोबार में हुआ 100 फीसदी टीकाकरण

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ने टीकाकरण के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अंडमान निकोबार के सभी पात्र लोगों को कोरोना टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। इसी के साथ अंडमान निकोबार 100 फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। राज्यों में यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश के नाम है। अंडमान निकोबार में कोविडशील्ड वैक्सीन से लोगों का टीकाकरण किया गया है।  

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 06:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Andaman and Nicobar, Coronavirus, Vaccination, National

Courtesy: Amar Ujala News

pfizer vaccine

फ़ोटो: Gulf News

इजरायल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, "ओमिक्रॉन से डरने की नहीं जरूरत"

दुनियाभर में ओमिक्रॉन के डर के बीच इजरायल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दावा किया है कि फाइजर की वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज ओमीक्रोन वेरिएंट पर प्रभावी पाई गई है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने अपने इस दावे के समर्थन में कोई डेटा नहीं दिया। इजराइल चैनल ने दावा किया कि ओमीक्रोन डेल्‍टा वेरिएंट से मात्र 1.3 गुना ही ज्‍यादा संक्रामक है। ऐसे में फाइजर की वैक्‍सीन ओमीक्रोन के संक्रमण से बचाने में 90% प्रभावी है। 

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 10:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Omicron Scare, Pfizer, Vaccination, Booster Dose

Courtesy: Navbharat Times

Vaccination

फोटो: The Times of Israel

इजराइल में शुरू हुआ 5 से 11 साल तक के बच्चों का टीकाकरण

कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए इजराइल में नवंबर 23 से 5 से 11 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इजराइल कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है। इस दौरान काफी बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। बच्चों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इजराइल में बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। इजराइल में कोरोना से अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 05:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, Coronavirus, Vaccination, Covid-19

Courtesy: PTI

Coronavirus

फोटो: WebMD

देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 10,197 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,197 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 301 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है, जबकि 12,134 लोगों ने कोरोना को मात दी है। देश में रिकवरी रेट भी 98.28 फीसदी पर पहुंच गया है। देश में अब तक कुल 3,38,73,890 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में 1,28,555 सक्रिय कोरोना मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,82,042 टीके लगाए गए हैं। 

बुध, 17 नवंबर 2021 - 12:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Covid-19, Vaccination, National

Courtesy: NDTV News

Mansukh Mandaviya

फोटो: The Financial Express

बच्चों के कोविड टीकाकरण में जल्दबाजी नहीं: मनसुख मंडाविया

कोरोना से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण भी अनिवार्य है। इसके लिए 12 साल से अधिक की उम्र के बच्चों को जायडस कैडिला के आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी मिल गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक सरकार बच्चों के टीकाकरण में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। मनसुख मंडाविया ने कहा कि विशेषज्ञ समूह अभी टीके का अध्ययन कर रहा है। चूंकि मामला बच्चों से जुड़ा है, इसलिए सरकार कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। 

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 04:35 PM / by अमित व्यास

Tags: Covid-19, covid medicine, Vaccination

Courtesy: TV9 bharatvarsh

covid-19 cases

फोटोः AajTak

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 14,623 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारत में अक्टूबर 20 को कोरोना वायरस के 14,623 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 197 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 19,446 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 3,34,78,247 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अभी भी देश में 1,78,098 सक्रिय कोरोना मामले हैं। अभी तक देश में कुल 99,12,82,283 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 10:30 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Coronavirus, corona update, Vaccination, Health

Courtesy: ndtv news

Corona vaccination

फोटो: The Financial Express

मणिपुर में वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा टीवी, मोबाइल फोन

भारत मे कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। इसमें और तेज़ी लाने के लिए मणिपुर के इंफाल पश्चिम ज़िला के प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाने पर टीवी, मोबाइल जैसे इनाम देने का ऐलान किया है। अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर 24, अक्टूबर 31 और  नवंबर 7 को जिले के तीन केंद्रों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। जो भी इस वैक्सीनेशन में हिस्सा लेगा उसे लकी ड्रा के माध्यम से इनाम दिया जाएगा।

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Manipur, Imphal, Covid-19, Vaccination

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Covid vaccination

फोटो: The New York Times

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक ने की भारत के टीकाकरण अभियान की तारीफ

भारत 100 करोड़ टीकाकरण रिकॉर्ड के बेहद नजदीक है। इसे देखते हुए विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी भारत की सराहना की है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक के दौरान विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने भारत को महामारी के खिलाफ सफल टीकाकरण अभियान के लिए बधाई देते हुए, टीका उत्पाद और वितरण में भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। मालपास ने ट्वीट जारी… read-more

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: World Bank, IMF, Vaccination, National

Courtesy: Hindustan News

Covid vaccination

फोटो: Money Control

अगले सप्ताह तक 100 करोड़ टीकाकरण आंकड़े को प्राप्त करेगा भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अक्टूबर 16 को कोविड गान जारी करते हुए कहा कि देश में अगले सप्ताह तक कोरोना के 100 करोड़ टीके लगा दिए जाएंगे। अक्टूबर 16 तक भारत में कोरोना की कुल 97.52 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें पहली डोज की 69.50 करोड़ और दूसरी डोज की 28 करोड़ डोज शामिल है। आंकड़ों के आधार पर अब तक 70 प्रतिशत लोगों को पहली और 30 प्रतिशत लोगों को दोनों वैक्सीन लगाई जा… read-more

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 03:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Corona Vaccine, India, Union Health Ministry, Vaccination

Courtesy: Jagran news

Vaccination in Jammu And Kashmir

फोटो: BBC News

जम्मू कश्मीर में 18 साल से ऊपर की 100% आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज़

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर प्रशासन के अनुसार, जम्मू और कश्मीर ने सभी 20 जिलों में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक के 100 प्रतिशत कवरेज का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूरे केंद्र शासित प्रदेश में COVID वैक्सीन की 82,229 खुराक दी गईं, जिससे कुल मिलाकर खुराक की संख्या 1,34,94,675 हो गई। 

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: कोविड-19 टेस्ट, Vaccination, Jammu and Kashmir

Courtesy: TV9 Bharatvarsh