Vaccine Auto

फोटो: Indian Express

चेन्नई में वैक्सीन ऑटो के जरिए लोगों को टीककरण के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित

टीकाकरण अभियान को तेजी देने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वैक्सीन ऑटो का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऑटो को नीले रंग से रंगा गया है, और चारों ओर सिरिंज और टीकाकरण के लिए कलाकृतियां बनाई गई हैं। फिलहाल इसे शहर के 15 जोनों में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगाया गया है। ये उन जगहों पर भी जा सकेगा जहां मीडिया के जरिए जानकारी नहीं पहुंच पाती। लोग भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

मंगल, 29 जून 2021 - 01:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Vaccine auto, Coronavirus, Vaccination, awareness

Courtesy: Drivespark