फोटो: India Tv
GOQii ने लॉन्च किया शानदार डिज़ाइन के साथ Vital 4 स्मार्टबैंड
टेक कंपनी GOQii ने अपना नया स्मार्टबैंड Vital 4 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टबैंड में ब्लड प्रेशर, Spo2 मॉनिटर, स्टेप्स काउंट, कैलोरी काउंट, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टबैंड में वॉकिंग, रनिंग, वर्कआउट समेत 17 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं। Vital 4 स्मार्टबैंड को IP68 की रेटिंग दी गयी है। इस स्मार्टबैंड को आप अमेजन और GOQii के ऑनलाइन स्टोर से 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Tags: GOQii, Vital 4, samrtband, Fitness Band
Courtesy: Live Hindustan