World Water Day Week

फोटो: Australian Water Partnership

हर साल देश में पानी की मात्रा में हो रही है 0.4 मीटर की कमी: रिपोर्ट

सेंट्रल वाटर कमीशन(सीडब्ल्यूसी) की 2019 रिपोर्ट के अनुसार हर साल देश में पानी की मात्रा 0.4 मीटर घट रही है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री द्वारा 2020 में दिए जानकारी के मुताबिक साल 2011 में देश में पानी की उपलब्धता 1,545 घनमीटर थी, जो साल 2021 में ये घटकर 1,486 घनमीटर और साल 2031 में 1,367 घनमीटर हो सकती है। इससे ये पता चलता है की देश में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता घट रही है इसकी वजह शहरी आबादी में वृद्धि जो साल 2030 तक 60 करोड़ हो जाएगी। 

सोम, 15 मार्च 2021 - 08:10 PM / by Shruti

Tags: World Water Week, WorldWaterDay 22 march, water crisis, Report

Courtesy: DOWNTOEARTH NEWS

Rajasthan

फोटो: Britannica

तेल और गैस के बाद, राजस्थान के रेगिस्तान में मिला पानी का भंडार

राजस्थान का रेगिस्तान में पाक सीमा से सटे प्रदेश के बाड़मेर जिले के माडपुरा बरवाला में पानी का छोटा सागर मिला है। इसमें 4 हजार 800 खबर लीटर पानी मौजूद है, भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है की यह पानी कई साल तक 10 लाख की आबादी की प्यास बुझा सकता है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का कहना है कि, ज़रूरतमंदो को पानी मिल सके इस दिशा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को काम करना चाहिए।

बुध, 26 अगस्त 2020 - 05:11 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Rajasthan, water crisis, Indian government

Courtesy: Jagran