Electricity Development Device

फोटो: ABP News

आईआईटी दिल्ली ने बनाई पानी की बूंदों से बिजली पैदा करने वाली डिवाइस

आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो पानी की बूंदों, बारिश की बूंदों और समुद्र की लहरों से बिजली उत्पन्न कर सकती है। इस डिवाइस के ज़रिये घड़ी, ट्रांसमीटर, आईओटी उपकरण आसानी से चार्ज किये जा सकते हैं। आईआईटी दिल्ली के मुताबिक इस डिवाइस का डिजाइन बहुत ही सरल है। यह ट्राइबो इलेक्ट्रिक इफ्केट पर बेस है। ट्राइबो इफ्केट जब दो अलग-अलग मटेरियल को कांटेक्ट में लाते हैं तो उस से बिजली पैदा होती है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 04:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: IIT Delhi, Electricity, water drops, Researchers

Courtesy: Zee News