फ़ोटो: News18hindi
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा देंगे मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच मार्क बाउचर आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बात की जानकारी क्रिकेट बोर्ड "क्रिकेट साउथ अफ्रीका" ने दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि बाउचर ने निजी कारणों से यह फैसला लिया है और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है तथा भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता है। बता दें कि बाउचर ने दिसंबर 2019 में हेड कोच का पद संभाला था।
Tags: Mark Boucher, South Africa, head coach, World Cup T20
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The SportsRush
टी20 विश्वकप में खेल सकते हैं रविंद्र जडे़जा, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के टी20 विश्वकप से बाहर होने की खबर पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है। उन्होंने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पूर्व कहा कि विश्वकप में अभी छह-सात सप्ताह का समय है। ऐसे में जडेजा की पोजिशन के बारे में कुछ तय करना काफी जल्दबाजी होगी। इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जडेजा की विश्वकप टीम में वापसी हो सकती है।
Tags: Ravindra Jadeja, World Cup T20, Rahul Dravid, Coach Rahul Dravid
Courtesy: NDTV News
फोटो: Cricket Addictor
टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिके
ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर फैंस में इतना उत्साह है कि मैच के लभगभ सभी टिकट तीन महीने पहले ही बिक चुके है। भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर 23 को मुकाबला खेला जाएगा, जो कि हाउसफुल हो गया है। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जिसके सारे टिकट बिक चुके है। ये जानकारी टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने दी है।
Tags: cricket t20, T20 Cricket, World Cup T20, India vs Pakistan
Courtesy: ABP Live
फोटो: Firstpost
टी20 वर्ल्डकप देश को जिताना चाहते हैं विराट कोहली
पूर्व भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि जब वो रन बनाना शुरू करेंगे, उन्हें काफी मोटिवेशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो ब्रेक लेने के बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को वो इस वर्ष दो टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं टीम को ये जीत दिलाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
Tags: Virat Kohli, cricket t20, World Cup T20
Courtesy: AajTaK News
फोटो: India TV
पांच मिनट में बिके आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाक के मैच टिकट
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर 23, 2022 को मैच होने वाले मैच के टिकट मात्र पांच मिनट में ही हाउसफुल हो गए। खुद आईसीसी को इस तरह टिकट बिकने पर काफी हैरानी है। बता दें कि आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया मे होगा। भारत पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच होगा जिसे आठ लाख दर्शक स्टेडियम में देख सकेंगे।
Tags: ICC, World Cup T20, 2022 world Cup
Courtesy: Aisanet News
फोटो: Vion
टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए रवि शास्त्री ने बायो बबल पर फोड़ा ठीकरा
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्डकप में अंतिम मैच के बाद टीम की प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। विश्वकप में टीम ने खराब प्रदर्शन किया है जिसे लेकर शास्त्री ने कहा कि बीते छह महीनों से टीम बायो बबल में रही। इससे खिलाडियों पर मानसिक रूप से प्रभाव पड़ा। वहीं आईपीएल 2021 और टी20 विश्वकप के आयोजन के बीच ज्यादा गैप नहीं रहा, जिस कारण टीम के प्रदर्शन पर असर हुआ है।
Tags: World Cup T20, Ravi Shastri, Indian Team, Indian Cricket Coach
Courtesy: ABP News
फोटो: DNA India
जीत के साथ हुआ विराट कोहली के टी20 का कप्तानी करियर का अंत
विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में बतौर कप्तान अपने अंतिम मुकाबले को जीत के साथ खत्म किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में नवंबर आठ को खेले गए मैच में टीम ने नामीबिया को नौ विकेट से हराया। टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनकी 30वीं जीत रही। इस जीत के साथ वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूसरे सफल कप्तान रहे। हालांकि अपने नेतृत्व में वो टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके।
Tags: Virat Kohli, World Cup T20, ICC, Namibia
Courtesy: ABP News
फोटो: Kyro Sports
भारत-पाक मैच की टिकट दो लाख में बिकी
भारत-पाकिस्तान होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के मैच को लेकर दो सप्ताह पहले ही टिकट बुक हो चुके है। एक वेबसाइट ने मैच का टिकट 2 लाख रुपये में बेचा है जो लगभग 333 गुणा अधिक महंगा है। शुरुआत के 30 मिनट में टिकट की वेटिंग 13 हजार पहुंच गई थी। मैच को लाइव देखने के लिए इतने लोग दुबई पहुंच चुके हैं कि यहां होटल भी फुल हो चुके है।
Tags: Indian Cricket, Pakistan Cricket, World Cup T20
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: ICC
टी20 विश्वकप में इन तीन स्पिनरों पर रहेगी नजर
यूएई और ओमान में आयोजित हो रहे टी20 विश्वकप में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के राशिद खान को दुनिया का सबसे खतरनाक स्पिनर माना जाता है। वो बल्लेबाज को अपनी गेंद से आसानी से कंफ्यूज करते है। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा में किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत है। टी20 में वो 52 विकट ले चुके है। भारत के वरुण चक्रवर्ती ने 17 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।
Tags: Spinner, World Cup T20, Rashid Khan, Varun Chakravarthy
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: ICC Cricket
टी20 वर्ल्डकप से पहले आईसीसी का ऐलान, 70% दर्शक स्टेडियम से देख सकेंगे मैच
आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। यूएई और औमान में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में 70% दर्शकों को मैदान से मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इस दौरान सभी स्टेडियमों में कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस बार वर्ल्डकप की मेजबानी बीसीसीआई कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट की बिक्री भी शुरु हो गई है।
Tags: sports, World Cup T20, T20 Cricket
Courtesy: ABP News