Bitcoin

फोटो: AL JAZEERA

बिटकॉइन की कीमत में आई भारी गिरावट

बिटकॉइन की कीमतों  में भारी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी के बाद इसकी कीमत 30,000 डॉलर के निचले स्तर पर आ गई है। बिटकॉइन जून 22 को 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ 29,766.87 डॉलर पर पहुँच गया जो जनवरी 27  के बाद न्यून्तम स्तर माना जा रहा है। जून 23 को 4.2 फीसदी की गिरावट देखी गयी। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बयानों ने भी इस गिरावट में काफी अहम भूमिका निभाई है। 

बुध, 23 जून 2021 - 07:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bitcoin, Elon Musk, reduce, Brand Value