Cyber Attack

फोटोः Financial Times

यूरोप में हुआ अब तक का सबसे बड़ा 'साइबर हमला'

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध 10वें दिन भी जारी है। वहीं यूरोपीय देशों में बड़े साइबर हमले हुए हैं। यूरोप के कई शहरों में हजारों यूजर्स के इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं। सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदाता बिगब्लू के मुताबिक जर्मनी, फ्रांस समेत 5 देशों के करीब 15 हजार यूजर्स परेशान हैं। यूरोप में 11 गीगावाट के 5,800 एयर टर्बाइन बंद कर दिए गए हैं। 

रवि, 06 मार्च 2022 - 09:20 AM / by Abhishek Kumar

Tags: Cyber Attack, European Union, Cyberwar

Courtesy: Dainik Bhaskar

Hackers

फोटोः Simplilern

रूस की मुश्किलें बढ़ा सकती है 'हैकर्स की आर्मी '

यूक्रेन की सुरक्षा के लिए साइबर स्पेस में वॉलंटियर हैकर्स की फौज तैयार की जा रही है। जानकारों के मुताबिक हैकर्स की 'आईटी आर्मी' में करीब 2,60,000 लोग शामिल हो चुके हैं। हैकर्स एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम के जरिए चीजों तक पहुंचते हैं। हैकर्स के पास कई रूसी कंपनियों और संस्थानों की सूची है जिन्हें वे टारगेट करते हैं। साइबर सेना के प्रभाव को आंकना मुश्किल है। IT सेना ने रूस की अंतरिक्ष एजेंसी की चिंता भी बढ़ा दी है।

गुरु, 03 मार्च 2022 - 07:00 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Hackers, Cyberwar

Courtesy: Zee News