Semiconductor

फोटो: Swarajya

गुजरात में चिप उत्पादन क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सेमीकंडक्टर नीति की हुई घोषणा

गुजरात में चिप उत्पादन क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण पॉलिसी की घोषणा की गई है। इसके लिए ढोलेरा में सेमीकॉन सिटी स्थापित की जाएगी। सरकार की इस पॉलिसी के चलते आगामी 5 साल में 2 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध होने का अनुमान है। भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए नीति घोषित की गई है। इस नीति के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 76000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 07:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gujrat, Chip, Investor, Semicon

Courtesy: Jagran

Radhakrishna Damani

फ़ोटो: The Economic Times

शेयर मार्केट में गिरावट के कारण डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी को जून तिमाही में करीब 26000 करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर मार्केट में हाल में आई गिरावट से कई दिग्गज निवेशकों को भी अरबों रुपये का नुकसान हुआ है। रिटेल चेन डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी को जून तिमाही में करीब 26000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जून 2021 तिमाही में राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 14 पर्सेंट की और गिरावट आई है। ईटीमार्केट्स की एक स्टडी के मुताबिक, 30 जून 2022 को राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 1,47,534.47 करोड़ रुपये रह गई, जो कि 31 मार्च 2022 को 1,73,822 करोड़… read-more

सोम, 04 जुलाई 2022 - 06:18 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SHARE MARKET, Investor, D Mart, Radhakrishna Damani

Courtesy: Hindustan

Share Market

फ़ोटो: Buisness Today

Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 164% का दिया शानदार रिटर्न

कोहिनूर फूड्स के शेयर पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 104.60 रुपये पर बंद हुए हैं। महीनेभर पहले इस शेयर की कीमत महज 39.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब 104.60 रुपये पर पहुंच गए। Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 164%  का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यानी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते उसे आज की तारीख में 2.63 लाख रुपये का फायदा हो जाता। 

रवि, 26 जून 2022 - 06:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kohinoor Foods, Share, BSE, Investor

Courtesy: Hindustan