UPI

फ़ोटो: DNA India

यूपीआई से होने वाले लेन-देन की संख्या और उसका मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में हुआ दोगुना

यूपीआई ने देश में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दिया और डिजिटल लेनदेन आसान बना दिया। Worldline की 'इंडिया डिजिटल पेमेंट्स रिपोर्ट' के अनुसार, जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 10.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट माध्यमों के जरिए किया गया।इसमें UPI के जरिए 936 करोड़ लेन-देन किए गए। पिछले वर्ष की तुलना में UPI से होने वाले लेन-देन की संख्या और उसका मूल्य लगभग दोगुना हो गया है।

सोम, 27 जून 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: UPI, Cashless, Transaction, Economy, Digital Payments

Courtesy: Jagran

Whatsapp Announces Adoption Of 500 Indian Villages

फोटो: Macrumors

व्हाट्सएप ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 500 भारतीय गांवों को गोद लेने की घोषणा की: रिपोर्ट

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत दिसंबर 15 को कर्नाटक और महाराष्ट्र में 500 गांवों को गोद लेने का एलान किया है। इसका उद्देश्य लोगों को 'व्हाट्सएप पर भुगतान' के माध्यम से डिजिटल भुगतान तक पहुंच के साथ सशक्त बनाना है। फ्यूल फॉर इंडिया 2021 में घोषणा की गई थी - भारत में मेटा का वार्षिक कार्यक्रम, जो अपने परिवार के ऐप्स द्वारा दिए गए सकारात्मक प्रभाव और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन को प्रदर्शित करता है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 02:55 PM / by सपना सिन्हा

Tags: व्हाट्सएप, adoption of 500 indian villages, Digital Payments

Courtesy: India.Com