Christiano Ronaldo and coca cola

फ़ोटो: Zee News

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कोका कोला के बीच फेविकोल ने की दखलंदाज़ी

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कोका-कोला मामले के बीच फेविकॉल ने दखल देना शुरू कर दिया है। फेविकोल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमे सेटअप रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसा बनाया गया है। दरअसल, इस फोटो के साथ फेविकोल ने कैप्शन में लिखा है कि, ना बोटल हटेगी और ना वैल्युएशन घटेगी। इससे साफ पता चलता है कि इस वायरल ट्वीट से फेविकोल ने ना सिर्फ अपना ब्रांड प्रमोट कर लिया है, बल्कि कोका-कोला पर तंज भी कसा है।

रवि, 20 जून 2021 - 08:16 PM / by अजहर फारूक

Tags: Cristiano Ronaldo, Football, COCA-COLA, fevicol

Courtesy: Zee News

Cristiano Rolado

फोटो: MARCA

रोनाल्डो के एक कदम से हुआ Coca-Cola को करोड़ों रुपए का नुकसान

कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola को फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से 29,300 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल यूरो 2020 के एक मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो ने अपने सामने रखी Coca-Cola की बोतलों को साइड कर दिया और लोगों को कोल्ड ड्रिंक नहीं पानी पीने की सलाह दे डाली। रोनाल्डो के ऐसा करने से कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola के शेयर की कीमत $56.10 से गिरकर $55.… read-more

बुध, 16 जून 2021 - 04:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cristiano Ronaldo, COCA-COLA, cold drink, SHARE MARKET

Courtesy: Livehindustan

Coca-Cola-Plastic Bottles

फोटोः Dieline

कोका-कोला ने इको-फ्रेंडली बनने की ओर उठाया कदम, बनाएगी कागज़ की बोतलें

इको-फ्रेंडली पहल का समर्थन करते हुए, कोका-कोला कागज की बोतलों के निर्माण पर परीक्षण कर रही है। यह विचार कोका-कोला के "वर्ल्ड विदाउट वेस्ट सस्टेनेबल पैकेजिंग गोल" का हिस्सा है। कथित तौर पर, बोतलों को कार्बोनेटेड रखनें के लिए एक सस्टेनेबल सोर्स से लायी लकड़ी और एक जैव-आधारित पदार्थ से बनाया गया है। यह तकनीक कोका-कोला की शोध टीम और डेनिश कंपनी पाबोको साथ मिलकर विकसित कर रही है। बता दें कि कोका-कोला दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक प्रदूषक है।

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 07:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: COCA-COLA, Sustainable Development, sustainable packaging, World Without Waste

Courtesy: NEWS18