Honey Adulteration

फोटो: The Guardian

शहद में मिले चीन के शुगर सीरप की मिलावट पर उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब 

सेंटर फार साइंस एंड एनवॉयरमेंट के वैज्ञानिक पड़ताल में शहद उत्पाद बेचने वाली डाबर, पंतजलि और झंडु जैसी बड़ी कंपनियों के नमूने फेल पाए गए थे। इस पर एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर केंद्र को शहद की वैधता का जवाब देना है। इन कंपनियों के शहद के नमूने में चीन का शुगर सीरप पाया गया है, जो भारतीय मानकों से गुजरने के बाद भी पकड़ में नहीं आता है। 

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 11:01 AM / by Shruti

Tags: Food security, Supreme Court of India, CSE, Central Government, Honey adulteration

Courtesy: downtoearth news