Injection To baby

फोटो: Casa Pediatrica

5 महीने के बेटे को बचाने के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए 16 करोड़ रुपये

मई 5 को स्पाइनल मस्क्युलर अट्रॉफी से पीड़ित गुजरात के एक 5 महीने के बच्चे को 16 करोड़ रुपये का टीका Zolgensa लगाया गया। बच्चे के पिता राजदीप सिंह राठौड़ ने टीके के लिए 42 दिनों में क्राउड फंडिंग से 16 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि टीका 22 करोड़ रुपये का आता है परंतु 6.5 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी भारत सरकार ने माफ कर दी थी। बता दें, इस बीमारी में शरीर की मांशपेशिया काम करना बंद कर देती हैं।

गुरु, 06 मई 2021 - 09:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Gujrat News, Zolgensa, crowd funding, 16 crore injection

Courtesy: ZeeNews