Sputnik-v

फोटो: Outlook India

अब हर साल भारत में बनेगी स्पूतनिक-V की 10 करोड़ डोज

रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V की हर साल 10 करोड़ डोज भारत में बनाई जाएगी। भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन और दवा कंपनी में से एक पैनेसिया बायोटेक ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के साथ हाथ मिलाया है। रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-V 14 से 18 साल से ऊपर के उम्र वालों को लगाई जा रही है। बता दें, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इस वैक्सीन की एफिसीएंसी रेट 91.6 प्रतिशत है।

मंगल, 25 मई 2021 - 09:20 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sputnik-V, Panacea Biotech, Russian Corona Vaccine, Coronavirus

Courtesy: News18