Glacier

फोटो: Times Of India

आर्कटिक सागर में गल रहे हैं बर्फ के पहाड़, वैज्ञानिकों ने 'ग्लोबल वार्मिंग' को बताया कारण

ग्लोबल वार्मिंग के कारण से आर्कटिक महाद्वीप में बड़ी मात्रा में बर्फ पिघलने से वैज्ञानिकों में चिंता बनी हुई है। उनका मानना है कि जिस तरह से बर्फ पिघलती जा रही है उससे ये अपना रिकार्ड तोड़ देगी। ये सब जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है और यह लगातार जारी है। साथ ही जंगलों की भयंकर आग ने भी इन ग्लेशियरों के पिघलने में कहीं न कहीं भूमिका निभाई है। वैज्ञानिकों में यह चिंता है कि इसी तरह बर्फ पिघलती रही तो यहां के बर्फ के पहाड़ और छोटे हो जाएंगे।… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 08:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Glaciers, arctic, global warming, glacier meltdown

Courtesy: Jagran News