Missile

फोटो: Sky News

अमेरिका ने रेथियान टेक्नोलाजीज कार्प एयर-ब्रीदिंग हाइपरसोनिक हथियार का किया परीक्षण

अमेरिका ने रेथियान टेक्नोलाजीज कार्प एयर-ब्रीदिंग हाइपरसोनिक हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो ध्वनि की गति से पांच गुना तेज है। इन दोनों मिसाइलों को लॉकहीड मार्टिन कॉर्प ने बनाया है। सभी मानकों पर मिसाइल शानदार निकली है। यह मिसाइल 6200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है। रूस और चीन हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में अमेरिका से कई कदम आगे चल रहे है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 08:18 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, Hypersonic, test, Technology, Russia

Courtesy: News18

Hypersonic

फ़ोटो: Intresting Engeenering

अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, रूस-चीन को देगा टक्कर

अमेरिका ने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका की यह नई मिसाइल ध्‍वनि की गति से पांच गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है। खास बात यह है कि अमेरिका ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे वक्‍त पर किया है, जब चीन और रूस इसे और उन्नत बना रहे हैं। यह जल, थल और हवा से परीक्षण किया जा सकेगा। अमेरिका की वायुसेना ने कहा कि उसने एक AGM-183A हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 

मंगल, 17 मई 2022 - 05:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hypersonic, Missile, America, payload

Courtesy: Navbharat Times