Pulser

फ़ोटो: Bikewale

Bajaj ने भारत में अपनी नई पल्सर एन160 मोटरसाइकिल को किया लॉन्च

Bajaj Auto ने भारत में अपनी नई पल्सर एन160 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। बाइक में 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16 एचपी की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर एन 160 को 1.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई है।

गुरु, 23 जून 2022 - 04:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bajaj, Pulser, Launch, India, 165cc

Courtesy: News18

Bajaj pulser

फ़ोटो: India Known

Bajaj ने Pulsar N250 बाइक के ब्लैक एडिशन का टीजर किया जारी

Bajaj ने Pulsar N250 बाइक के ब्लैक एडिशन का टीजर जारी किया है। इससे संकेत मिलता है कि लॉन्च जल्द ही होने की संभावना है। नई बाइक, मौजूदा पल्सर N250 मॉडल की तरह ही होगी। बजाज पल्सर 250 ब्लैक एडिशन को 'एक्लिप्स' का नाम दे सकती है। माना जा रहा है कि बाइक में डार्क पेंट स्कीम और इंजन कवर, एग्जॉस्ट सिस्टम और व्हील्स जैसे ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स होंगे। 

शुक्र, 17 जून 2022 - 04:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bajaj, Pulser, N250, Black Edition

Courtesy: Hindustan

Shine

फ़ोटो: BikeDekho

Honda की CB शाइन लोगों की पहली पसंद, अप्रैल में 1 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री

होंडा CB शाइन लंबे समय से लोगों की पहली पंसद बनी है। अप्रैल में भी इस बाइक को लोगों ने जमकर खरीदा। बीते महीने कंपनी ने इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही अप्रैल में कंपनी ने इसकी 42747 यूनिट बेचीं। तीसरे नंबर पर हीरो स्प्लेंडर रही कंपनी ने इसकी 32128 यूनिट बेचीं। चौथे नंबर पर हीरो ग्लैमर रही कंपनी ने इसकी 20796 यूनिट बेचीं। वहीं पांचवे नंबर पर TVS राइडर रही कंपनी ने इसकी 3392 यूनिट बेचीं। 

मंगल, 14 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Honda, Hero, TVS, CB shine, Pulser, Splendor

Courtesy: Hindustan