Battery Swapping

फोटो: News9Live

सरकार लागू करेगी बैटरी स्वैपिंग योजना, वाहनों को चार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा

चार्जिंग की समस्या को लेकर सरकार बैटरी स्वैपिंग लागू करने वाली है। जिसके बाद ईवी यूजर्स को बैटरी स्वैपिंग मशीन मिलेगी। जहां वह अपनी समाप्त बैटरी को निकाल कर चार्ज में लगा सकते हैं और वहीं एक चार्ज बैटरी को अपनी व्हीकल में लगा तक अपना आगे का सफर तय कर सकते हैं। इससे बैटरी खत्म होने की चिंता, चार्जिंग प्वाइंट को खोजने नहीं पड़ता, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स के जेब पर अधिक भार नहीं आएगा।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 06:21 PM / by Pranjal Pandey

Tags: charge, EV, Swapping, Battery, electric

Courtesy: Jagran