Air Purifier

फोटो : Dainik Bhaskar

IIT Delhi के स्टार्टअप की नई खोज, बनाया दुनिया का सबसे छोटा वियरेबल एयर प्यूरीफायर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के नैनोक्लीन ग्लोबल ने एक ऐसा प्यूरीफायर बनाया है जिसे पहना भी जा सकता है। यह दुनिया का सबसे छोटा प्यूरीफायर है जो की N-95 ग्रेड का नेजल फिल्टर है। इसे नासो-95 नाम दिया गया है। यह सामान्य फेसमास्क से बेहतर सुरक्षा देगा। यह चार अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं। एडल्ट्स के साथ ही बच्चें भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट किया गया है।

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by Apurva Verma

Tags: Air Purifier, wearable, N95 masks, IIT Delhi, Indian Startups

Courtesy: Dainik Bhaskar

Air Purifier Sale

फोटो: Dyson India

प्रदूषण स्तर बढ़ने पर हुई Air Purifier की बिक्री में बढ़ोत्तरी: दिल्ली

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण में बढ़ोत्तरी होने पर रूम एयर प्यूरीफायर निर्माताओं ने अपनी बिक्री संख्या में वृद्धि दर्ज की है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। कथित तौर पर, भारत में एयर प्यूरीफायर का मौजूदा बाजार लगभग 450-500 करोड़ रुपये का है, जिसमें दिल्ली बिक्री का लगभग तीन-चौथाई योगदान देता है।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi ncr pollution, Air Purifier, sale

Courtesy: Zee Business