
फोटो: NDTV
7 स्पोर्ट मोड जैसे आकर्षक फीचर के साथ लाँन्च हुई रेडमी स्मार्टवाॅच
कई आकर्षक फीचर्स के साथ Xiaomi की नई स्मार्टवॉच भारत में लाँन्च हो गयी है। रेडमी वॉच एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिन का बैटरी बैकअप देगी। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 120 वॉच फेस और 7 स्पोर्ट मोड भी उपलब्ध है। इस वॉच में 1.4 इंच का एलसीडी कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 320×320 पिक्सल है। फीचर्स में ब्लूटूथ और स्पी़ड मोड शामिल है। इस वाॅच की कीमत 3999 रुपये है।