
फोटो: Khaleej Times
76 करोड़ में बिकी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट
दुबई की एक चैरिटी नीलामी में सिंगल डिजिट नंबर प्लेट AA9 के लिए 38 million यूएई दिरहम यानी करीब 76 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। इस आयोजन से जमा राशि से रमजान के महीने के दौरान 30 देशों के लोगों के लिए भोजन पार्सल उपलब्ध कराया जाएगा। इस नीलामी के केवल 10 दिनों में 185,000 दानदाताओं से 100 मिलियन दिरहम जुटाए गए हैं। कंपनियां और आम जनता अभी भी अभियान की वेबसाइट के ज़रिए दान कर सकती है।