
फोटो: DNA India
भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, PUBG के साथ साथ 118 चीनी ऐप्स को किया बैन
भारत सरकार ने तीसरी बार चीनी एप्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है, और कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। इन 118 एप्स में, पॉपुलर गेमिंग ऐप PUBG भी शामिल है। इसी के साथ- साथ लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि, उन्हें इन ऐप्स के बारे में कई शिकायतें मिल रही थीं और डेटा चोरी होने की रिपोर्ट्स भी सामने आयीं थीं।