
फ़ोटो: Getty Images
एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में जून 2021 तक बना रहेगा पाकिस्तान
टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था फाइनेंशिल ऐक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को जून 2021 तक के लिए ग्रे लिस्ट में डाल दिया है। एफएटीएफ की पूर्ण और कार्यकारी समूह की बैठक 21 से 26 फरवरी के बीच पेरिस में होने वाली हैं, जिसमे पाकिस्तान की स्थिति पर फैसला किया जाएगा। ग्रे लिस्ट के कारण पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और यूरोपीय संघ से आर्थिक मदद मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। एफएटीएफ बैठक से पहले पाकिस्तान निकाय के सदस्य देशों से समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहा है।