
फोटो: Textile Today
केले के तने से बनाते हैं हैंडीक्राफ्ट, सालाना टर्नओवर 12 लाख
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर निवासी मेहुल श्रॉफ ने फाइबर वेस्ट से हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट बनाने का स्टार्टअप शुरू किया था, जिससे साल में 12 लाख रुपये का टर्नओवर जनरेट हो रहा है। मेहुल ने ग्रेजुएशन के बाद MBA किया है और शुरुआत से ही बिजनेस करना चाहते थे। नवसारी कृषि विश्वविद्यालय की एक वर्कशॉप में मेहुल ने बनाना(केला) फाइबर वेस्ट से हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग ली थी। आज उनके स्टार्टअप में 50 महिलाओं सहित 60 लोग काम कर रहे हैं।