
फोटो: WEB DUNIA
कोरोना के चलते भारतीय बाजार से विदेशी निवशकों ने निकाले 9659 करोड़
देश में कोरोनावायरस को ध्यान रखकर विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 9659 करोड़ रुपये निकाल हैं। माईवेल्थग्रोथ.कॉम के संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने बताया कि विदेशी निवेशकों में कोविड- 19 के डर से बाजार में हिस्सेदारी बेचने का जिक्र किया जिसकी वजह से बाजार में उथल पुथल मच जाती है। सितंबर 2020 के बाद से अब 9659 करोड़ बड़ी पूंजी की निकासी हुई है। अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक इ्क्विटी में 1.97 लाख करोड़ का निवेश हुआ था।