
फोटो: Latestly
लम्पी वायरस के कारण कर्नाटक में हुई 2,070 मवेशियों की मौत
पिछले कुछ हफ्तों में, कर्नाटक में लम्पी वायरस बीमारी के कारण 2,070 मवेशियों की मौत हुई है। 28 जिलों में फैली इस इस बीमारी से अब तक 19000 मवेशियों को संक्रमित हो चुके हैं। एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया, लंपी एक वायरल एक ऐसी बीमारी है, जो संक्रमित पशुओं से दूसरे पशुओं में बहुत तेजी से फैलती है। बता दें कि यह बीमारी खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़ों के काटने से फैलती है।