
फ़ोटो: MySmartPrice
मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर
टीवीएस मोटर्स ने भारत में अपनी लोकप्रिय स्कूटर एनटाॅर्क 125 (Ntorq 125) के मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन को लॉन्च किया है। टीवीएस एनटॉर्क एक प्रीमियम स्पोर्ट एडिशन स्कूटर है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Ntorq 125 सुपरस्क्वाड एडिशन में पेंट और ग्राफिक्स के अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। यह स्कूटर 83,275 रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध की है।टीवीएस ने पिछले साल NTorq 125 के अवेंजर्स एडिशन को भी लॉन्च किया था।