फोटो: Webdunia
आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है 'विश्व प्रेस आज़ादी दिवस', जानिए क्या है इसकी विशेषता
पूरे विश्व में हर साल मई तीन को 'विश्व प्रेस आज़ादी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। विश्व प्रेस आज़ादी दिवस को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी माना जाता है। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। सका मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व को बताना है। विश्व प्रेस आज़ादी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व को बताना है।
Tags: World press freedom day 2022, theme, History
Courtesy: ABP Live
फोटो: Patrika News
World Radio Day: जानिये क्यों मनाया जाता है रेडियो डे, क्या है इस साल की थीम
आज फरवरी 13 के दिन देशभर में ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है। इस साल विश्व रेडियो दिवस 2022 की थीम 'एवोलूशन - द वर्ल्ड इज ऑलवेज चेंजिंग' है। विश्व रेडियो दिवस की शुरुआत साल 2011 में की गई थी। गौरतलब है कि रेडियो एक ऐसा एक जनसंचार माध्यम है, जिसके जरिए शहरों ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों, गांवो में भी किसी मैसेज को आसानी से और बड़े स्तर पर पहुंचाया जा सकता है।
Tags: All India Radio, theme, REVOLUTION
Courtesy: AmarUjala
फ़ोटो: MySmartPrice
मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर
टीवीएस मोटर्स ने भारत में अपनी लोकप्रिय स्कूटर एनटाॅर्क 125 (Ntorq 125) के मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन को लॉन्च किया है। टीवीएस एनटॉर्क एक प्रीमियम स्पोर्ट एडिशन स्कूटर है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Ntorq 125 सुपरस्क्वाड एडिशन में पेंट और ग्राफिक्स के अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। यह स्कूटर 83,275 रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध की है।टीवीएस ने पिछले साल NTorq 125 के अवेंजर्स एडिशन को भी लॉन्च किया था।
Tags: TVS, Marvel, New Bikes, theme
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Shutterstock
'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे': अपने ब्लड प्रेशर को नापें, काबू करें और दीर्घायु बनें
'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे' हर साल मई 17 को मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस मई 14, 2005 को मनाया गया था, जिसकी शुरुआत वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग ने की थी। उसके बाद 2006 से यह दिवस मई 17 को मनाया जाने लगा। लोगों को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। हाइपरटेंशन या हाई-ब्लडप्रेशर से दुनिया की लगभग 30 फीसद आबादी प्रभावित है, इनसे जूझने वाले ज्यादातर मरीज़ो को इस बात का पता ही नहीं होता कि वो इससे पीड़ित हैं। एक सामान्य व्यक्ति का… read-more
Tags: Hypertension, bloodpressure, theme, health care
Courtesy: Brifly News Hindi